-एम्स की मांग को लेकर सड़क पर उतरे थे भाजपा नेता

<-एम्स की मांग को लेकर सड़क पर उतरे थे भाजपा नेता

GORAKHPUR:

GORAKHPUR: एम्स की मांग को लेकर हो रहे आंदोलन के दौरान एक डीजे वाला पुलिसवालों की पिटाई का शिकार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर कार्यक्रम में मौजूद सदर सांसद योगी आदित्यनाथ भी वहां पहुंच गए। उनके हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ।

बुलाया और मारने लगे

गौरतलब है कि सोमवार को एम्स मुद्दे पर भारतीय जनता पार्टी, हिन्दू युवा वाहिनी और अन्य सामाजिक-सांस्कृतिक व व्यापारिक संगठन पैदल मार्च और धरना कर रहे थे। आंदोलन की शुरुआत रेलवे स्टेशन से होनी थी। सुबह क्0 बजे से ही पब्लिक यहां एकत्रित होनी शुरू हो गई थी। क्क् बजे के लगभग एक हिन्दू युवा वाहिनी के एक कार्यकर्ता अपने समर्थकों के साथ मिनी ट्रक पर डीजे बांधकर पहुंचा। गाड़ी खड़ी करके समर्थक मंच के पास जाने लगे और डीजे पर एम्स से संबंधित गाने बजने लगा। इसे धारा क्ब्ब् का उल्लंघन मानते हुए मौजूद पुलिसकर्मियों ने डीजे वाले की पिटाई कर दी। इससे वहां मौजूद कार्यकर्ता भड़क गए। मामले की जानकारी होने पर सदर सांसद योगी आदित्यनाथ खुद वहां पहुंचे। जब उन्होंने मामले में पूछताछ शुरू की तो संबंधित पुलिसकर्मी वहां से खिसकने लगे। योगी के हस्तक्षेप के बाद मामला संभला और शांति व्यवस्था बहाल हुई।