07 लाख, 19 हजार, 429 अभ्यर्थियों ने किया है डीएलएड में आवेदन

02 लाख, 11 हजार, 800 है सूबे में टोटल सीटों की संख्या

2816 कुल निजी कॉलेज हैं प्रदेश में

187 हैं अल्पसंख्यक कालेज

17 हजार, 350 सीटों पर होना है अल्पसंख्यक कालेजों में प्रवेश

67 है सूबे में टोटल डायट की संख्या

10550 है डायट में सीटों की संख्या

2629 है प्राइवेट कालेजों की संख्या

2 लाख, 01 हजार 250 है प्राइवेट कालेजों में सीटों की संख्या

2016

का सत्र शून्य होने से पूर्व 81 हजार 600 सीटों पर हुए थे दाखिले

ALLAHABAD: प्राथमिक स्तर के स्कूलों में शिक्षण कार्य के लिए आवश्यक डीएलएड 2017 (बीटीसी) में इस बार पिछली बार के मुकाबले दो गुना से अधिक सीटों पर दाखिले लिए जाएंगे।

सत्र समय पर लाने का था दबाव

डीएलएड प्रशिक्षण के लिए उन नए निजी डीएलएड कालेजों की सीटों पर भी दाखिले लिए जाएंगे, जो अभी तक दाखिले की दौड़ से बाहर थे। ऐसा परीक्षा नियामक की ओर से एक सत्र शून्य किए जाने के कारण हुआ है। एक वर्ष पीछे चल रहे सत्र को समय पर लाने के सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर परीक्षा नियामक की ओर से उठाए गए इस कदम से बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को लाभ होगा।

दाखिले के लिए काउंसलिंग आज से

बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में सहायक अध्यापक बनने के लिए आवश्यक डीएलएड प्रशिक्षण में दाखिले के लिए सोमवार से काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं। काउंसलिंग में किसी भी प्रकार की समस्या ना हो। इसके लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से भी जिलों के डायट प्राचार्य को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए है।

काउंसलिंग के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं। निर्धारित समय के अनुसार काउंसलिंग की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

डॉ। सुक्ता सिंह, सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी