-डीएलडब्ल्यू में रेलवे बोर्ड मेंबर ने की समीक्षा बैठक

-कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व में दिए आश्वासन को कराया याद

<-डीएलडब्ल्यू में रेलवे बोर्ड मेंबर ने की समीक्षा बैठक

-कर्मचारियों ने ज्ञापन सौंपते हुए पूर्व में दिए आश्वासन को कराया याद

VARANASI

VARANASI

डीएलडब्ल्यू के महाप्रबंधक सभाकक्ष में शनिवार को ट्रैक्शन विभाग के मेंबर रेलवे बोर्ड घनश्याम सिंह ने समीक्षा बैठक की। उन्होंने इलेक्ट्रिक रेल इंजन के उत्पादन एवं डीजल रेल इंजनों को विद्युत रेल इंजन में कनवर्ट करने पर चर्चा की। रेलवे बोर्ड के मेंबर ने जीएम रश्मि गोयल, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर सुनीत शर्मा एवं अन्य हेड के साथ संबंधित सब्जेक्ट के तकनीकी पक्षों पर मंथन किया और डीजल इंजन को चेंज करने पर बल दिया। मीटिंग में मुख्य अभिकल्प इंजीनियर एके सिंह ने प्रोजेक्टर के जरिये उत्पादन गतिविधियों, निर्माण सुविधाओं, डीरेका में चल रही परियोजनाओं एवं भविष्य की योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। रेलवे बोर्ड के कार्यकारी निदेशक यांत्रिक इंजीनियरिंग ट्रैक्शन अनुपम शर्मा, प्रमुख मुख्य सामग्री प्रबंधक बिमल राउत सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे। वहीं, डीरेका कर्मचारी परिषद के मेंबर्स ने कैंपस पहुंचे रेलवे बोर्ड के सदस्य को पत्रक सौंपा। डीरेका कर्मचारी परिषद के संयुक्त सचिव बीडी दुबे के नेतृत्व में कर्मचारियों ने मुलाकात की। इसमें कर्मचारी परिषद ने एक साल पहले उनके द्वारा दिए गए आश्वासन को याद दिलाते हुए अमलीजामा पहनाने का अनुरोध किया। कारखाने के भविष्य व रेल इंजन के सभी पुर्जो का निर्माण हो पाए। सातवें वेतन आयोग के अनुसार कर्मचारियों को प्रोत्साहन भत्ते का निर्धारण किया जाए। इस मौके पर प्रदीप, आलोक, अजीमुल हक, विनोद आदि उपस्थित रहे।