-पीएम ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

VARANASI

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को दुनिया का पहला 10 हजार हार्स पावर का कन्वर्टेड इलेक्ट्रिक इंजन देश को समर्पित किया। डीएलडब्ल्यू में मात्र 69 दिनों के रिकॉर्ड समय में इसे तैयार किया गया। इस रेल इंजन से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ खर्च की भी बचत होगी। अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आए पीएम मोदी सबसे पहले डीएलडब्ल्यू पहुंचे। वर्कशॉप में रेल इंजन कैब का अवलोकन किया और रेल इंजन निर्माण से जुड़ी प्रदर्शनी और वीडियो फिल्म देखी। इसके बाद उन्होंने डीजल से इलेक्ट्रिक में परिवर्तित दस हजार हार्स पावर के ट्विन रेल इंजन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। डीएलडब्ल्यू में फरवरी 2018 में पहली बार पुराने डीजल इंजन को 5000 हार्स पावर के इलेक्ट्रिक रेल इंजन में परिवर्तित किया गया था। इसके बाद दोनों को स्थाई रूप से जोड़कर 10000 हार्स पावर का ट्विन इलेक्ट्रिक इंजन तैयार किया गया है। इस अवसर पर पीएम ने इलेक्ट्रिक रेल इंजन के निर्माण में लगे डीएलडब्ल्यू, सीएलडब्ल्यू, आरडीएसओ के कर्मचारियों और ऑफिसर्स को बधाई दी। इससे पहले रेलवे बोर्ड के मेंबर घनश्याम सिंह और डीएलडब्ल्यू की जीएम रश्मि गोयल ने पीएम का वेलकम किया। समारोह में गवर्नर राम नाइक, सीएम योगी आदित्यनाथ, रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा और बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र नाथ पांडेय भी मौजूद रहे।