- बिना हेलमेट कान में ईयर फोन लगाकर चल रहे बाइक सवार को पकड़कर कराया चालान

VARANASI

जिले की व्यवस्था संभाल रहे डीएम साहब की नजर हर तरफ है। नियम-कानून से इतर किसी ने कोई हरकत की तो किसी को आदेश देकर कार्रवाई का इंतजार नहीं करते बल्कि जस्टिस ऑन स्पॉट की तर्ज पर तुरंत एक्शन लेते हैं। रविवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ। कमच्छा पर कान में ईयर फोन लगाकर बाइक चला रहे युवक को पकड़कर चालान करा दिया। डीएम योगेश्वर राम मिश्र दोपहर में बीएचयू की तरफ से कचहरी लौट रहे थे। इस दौरान कमच्छा के पास कान में ईयरफोन लगाकर स्टाइलिश तरीके से बाइक चला रहे देवेश द्विवेदी पर उनकी नजर पड़ी। उन्होंने तुरंत बाइक को रोका और देवेश बोला कि बाइक चलाते वक्त हेलमेट क्यों नहीं पहने हो और ईयर फोन से गाना क्यों सुन रहे हो। इससे दुर्घटना हो सकती है और तुम्हारी गलती से दूसरे लोग भी हादसे का शिकार हो सकते हैं। जिलाधिकारी ने तत्काल मौके पर कमच्छा चौकी इंचार्ज को तलब किया और बिना हेलमेट लगाए और कान में इयरफोन लगाकर वाहन चलाए जाने के आरोप में बाइक का चालान करा दिया।