डीएम संजय कुमार ने रविवार को अधिकारियों और डॉक्टरों के साथ बैठक में बैंकों को 24 घंटे एटीएम चलाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बैंक में महिलाओं, दिव्यांगों, बुजुर्गो और बीमारों के लिए अलग से काउंटर बनाए जाएं। जरूरतमंद और आकस्मिकता को देखते हुए पैसा दिया जाए। उन्होंने बैंक अधिकारियों को स्थिति सामान्य होने तक रात नौ बजे तक बैंकिंग करने को कहा है। कहा कि बैंक अधिकारी किसी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न होने पर नोडल अधिकारी एडीएम सिटी पुनीत शुक्ला को मोबाइल नंबर पर 9454417809 पर सूचित कर सकते हैं। साथ ही कहा कि अगर किसी के घर में शादी है तो उसका प्रमाण देखकर धन की अतिरिक्त व्यवस्था की जाए। डॉक्टरों को निर्देश दिए कि किसी भी मरीज को पैसों के अभाव में वापस नही भेजा जाएगा। डीएम ने कहा कि अगर बैंक में किसी व्यक्ति के साथ दु‌र्व्यहार की शिकायत आती है तो संबंधित अधिकारी व कर्मचारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।