चुनाव शान्तीपूर्ण सम्पन्न कराने पर जिलाधिकारी ने जनपदवासियों, सरकारी कर्मचारियों एवं मीडिया कर्मियों को दी बधाई allahabad@inext.co.in ALLAHABAD: वार्ड नंबर 51 के आरओ राजीव कुमार को मतों की गिनती में लापरवाही बरतने पर डीएम सुहास एलवाई ने सस्पेंड कर दिया। बता दें कि आरओ द्वारा एक ईवीएम के मतो की गिनती छूट जाने के कारण उस वार्ड के परिणाम में विसंगति की शिकायत पाई गई। इससे हड़कंप मच गया और भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशियों के बीच भिड़ंत की स्थिति बन गई। मामला बढ़ता देख मौके पर पहुंचे डीएम और एसएसपी दोबारा मतों की गिनती का आदेश दिया। सीडीओ की देखरेख में हुई काउंटिंग इस दौरान सीडीओ सैमुअल पाल एन की उपस्थिति में एक घंटे में सभी दलों के प्रतिनिधि के सामने रि काउंटिंग हुई और कांग्रेस की प्रत्याशी अल्पना निषाद को विजयी घोषित किया गया। हालांकि बीजेपी प्रत्याशी उमा निषाद ने चुनाव परिणाम में गड़बड़ी किए जाने की शिकायत दर्ज कराई। इस बीच जल्दबाजी में परिणाम देने पर सम्बन्धित आरओ को डीएम ने तत्काल निलंबित करने का आदेश जारी कर दिया। आरओ राजीव कुमार श्रीवास्तव ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा में अधिशाषी अभियन्ता है। सभी को दिया धन्यवाद उधर डीएम ने चुनाव को शान्तीपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो जाने पर जनता सहित प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, पुलिस बल व मीडिया को धन्यवाद दिया है। शुक्रवार को मतगणना के दौरान डीएम, एसएसपी सहित प्रेक्षक कुमार कमलेश ने काउंटिंग का जायजा लिया। शाम को मंडी के गेट नंबर एक पर अधिक संख्या में समर्थक उपस्थित होने पर उन्हें पुलिस और पैरामिलेट्री फोर्सेज ने हटाया।