- इमरजेंसी ड्यूटी से गायब थे डॉक्टर

-डीएम बोलीं, व्यवस्थाएं सही की जाएं नहीं तो होगी कार्रवाई

kanpur@inext.co.in

KANPUR : डीएम डॉ। रौशन जैकब ट्यूजडे को उर्सला हॉस्पिटल का औचक निरीक्षण करने पहुंची। हॉस्पिटल के दस्तावेज चेक करने के साथ ही उन्होंने इमरजेंसी, ब्लड बैंक और वार्डो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली खामियों के कारण उन्होंने नाराजगी जाहिर की और व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द सुधारने के लिए कहा। इस दौरान सीएमओ और उर्सला की डॉयरेक्टर भी मौजूद रहीं।

हालात देखकर हुई नाखुश

ट्यूजडे दोपहर को डीएम डॉ रौशन जैकब उर्सला हॉस्पिटल पहुंची और सबसे पहले इमरजेंसी का दौरा किया। इस दौरान इमरजेंसी ड्यूटी करने वाले एमओ डॉ। मुन्नालाल विश्वकर्मा गायब मिले। डीएम ने इसके बारे में पूछा तो फार्मासिस्ट ने बताया कि वह डॉयरेक्टर के साथ मीटिंग में हैं,तभी डॉयरेक्टर डॉ। मधुलाल भी वहां पहुंच गई और कहा कि उन्होंने कोई मीटिंग नहीं बुलाई थी। इसके बाद डीएम ने ब्लड बैंक का दौरा किया जहां उन्होंने खून की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली और भ्0 यूनिट ब्लड रिजर्व रखने के लिए भी कहा। इसके बाद वार्ड-म् के निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से बातचीत की तो कई मरीजों ने दवाइयां बाहर से मंगाने की शिकायत की। डीएम ने हॉस्पिटल में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए भी कहा साथ ही पैथोलॉजी की जांचों में से फ्री होने वाली जांचों के बारे में जानकारी ली।