- यूपी बोर्ड एग्जाम को लेकर डीएम हुए सख्त

- केंद्र व्यवस्थापकों को बताए गए एग्जाम के नियम

- केंद्र व्यवस्थापकों ने लगाया परीक्षा पर प्रश्न चिह्न

Meerut : यूपी बोर्ड एग्जाम को लेकर शिक्षा विभाग तैयारियों में जुटा है, वहीं डीएम भी एग्जाम को लेकर अलर्ट हो गए हैं। गुरुवार को सनातन धर्म इंटर कॉलेज में डीएम ने बैठक के दौरान सभी केंद्र व्यवस्थापकों को इस संबंध में सख्ती से नियमों का पालन करने की हिदायत दी। मीटिंग में डीएम ने डीआईओएस और केंद्र व्यवस्थापकों को प्रश्न पत्रों की प्राप्ति से लेकर सेंटर पर होने वाली पूरी व्यवस्थाओं की जानकारी का एजेंडा दिया।

मैटीरियल की सुरक्षा

डीएम ने सभी सेंटर को सख्ती से आदेश दे दिया है कि वह सेंटर पर आने वाले प्रश्न पत्रों की प्राप्ति, वितरण व सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही अवशेष प्रश्न पत्रों की मांग व पूर्ति का पूरा ध्यान रखें। इसके अलावा सादी उत्तर पुस्तिकाओं की उपलब्धता, प्राप्ति, वितरण व सुरक्षा और उनकी रखरखाव का भी ध्यान रखें।

नकलमाफिया पर नजर

- परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की सघन चेकिंग की जाए।

- परीक्षा केंद्र के बाहर व्यापक सुरक्षा व्यवस्था होनी बेहद आवश्यक है।

- सचल दस्तों व सेक्टर मजिस्ट्रेट को नकलमाफिया पर पैनी नजर रखनी होगी।

- परीक्षा केंद्र को ब्00 मीटर की परिधि में धारा क्ब्ब् लगाई जाए व सख्त कार्रवाई की जाए।

इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बैन

एग्जाम में किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण पर बैन लगा दिया गया है। केंद्र के अंदर सेलुलर फोन, कैल्कुलेटर, स्कैनर आदि उपकरण व पाठ्य सामग्री ले जाने पर बैन लगाया गया है। अगर किसी सेंटर पर इस नियम का उल्लंघन मिलता है तो संबंधित सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की व्यवस्था

- प्रश्न पत्रों की प्राप्ति व वितरण के लिए।

- केंद्रों पर परीक्षा के संचालन के लिए।

- सचल दल के लिए।

- संकलन केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए।

- लिखित उत्तर पुस्तिकाओं को प्रदेश के विभिन्न मूल्यांकन केंद्रों पर पे्रषण के लिए।

-मूल्यांकन केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए।

बनाया गया है कंट्रोल रूम

परीक्षा की अवधि में डीआईओएस मेरठ में कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है। कंट्रोल रूम का नंबर 0क्ख्क्-ख्म्म्फ्भ्क्फ् है। कंट्रोल रूम में प्रत्येक पाली में कर्मचारी की ड्यूटी लगा दी गई है।

केंद्र व्यवस्थापकों ने उठाए सवाल

परीक्षा को लेकर पाई जाने वाली परेशानियों व खामियों को देखते हुए प्रधानाचार्य एसोसिएशन अध्यक्ष वीर बहादुर सिंह ने केंद्र व्यवस्थापकों की तरफ से कुछ सवाल उठाए।

- एग्जाम में शिक्षा विभाग के अलावा अन्य विभाग का सहयोग ठीक से नहीं मिल पाता है।

- यातायात की परेशानी के चलते कक्ष निरीक्षकों व परीक्षार्थियों को सेंटर पर पहुंचने में देरी होती हैं, जिसके लिए समाधान होना चाहिए।

- पुलिस व्यवस्था रहते हुए भी सेंटर के बार एग्जाम टाइम में पर्याप्त संख्या में तैनाती नही हो पाती है। सेंटर्स पर चेकिंग के नाम पर केवल खानापूर्ति ही हो पाती है।

- कक्ष निरीक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए बीएसए और वित्तविहिन विद्यालयों से मांग की जाए।