डीएम ने ईवीएम की परखीं तैयारियां

मेरठ दक्षिण के लिए किया गया ईवीएम का री-रेंडमाइजेशन

विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि भी रहे मौजूद

Meerut . कलक्ट्रेट स्थित राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र में लोकसभा चुनाव के तहत मेरठ दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों के लिए ईवीएम व वीवीपैट मशीनों का द्वितीय रि-रेंडोमाइजेशन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया. इस मौके पर विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

आयोग के सख्त निर्देश

जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी अनिल ढींगरा ने बताया कि भारत निर्वाचन आयेग के सख्त निर्देश है कि मतदान के लिए ईवीएम मशीनों का चयन रेंडोमाइजेशन आधार पर ही हो, ताकि मतदान प्रकिया को निष्पक्षता के साथ सम्पन्न कराया जा सके.

ये रहे मौजूद

इस अवसर पर उपजिला निर्वाचन अधिकारी रामचन्द्र, सचिव एमडीए राजकुमार, एसडीएम सदर कमलेश गोयल, तहसीलदार एमडीए कर्णवीर सिंह, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी विजेन्द्र सिंह, भाजपा, कांग्रेस, बसपा, शिवसेना सहित विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.