डीएम ने खुद देखा नदी में खनन होते, कोहड़ार चौकी इंचार्ज समेत सभी पुलिसकर्मी निलंबित

खनन निरीक्षक भी हुआ निलंबित, बाकी को कड़ी चेतावनी

ALLAHABAD: सरकार और हाई कोर्ट की सख्ती और लाइव मॉनिटरिंग की व्यवस्था के बाद भी नदियों से बालू का अवैध खनन धड़ल्ले से जारी है। मंगलवार को डीएम संजय कुमार ने खुद अवैध खनन को लाइव देखा और स्पॉट पर पहुंच गए तो दंग रह गए। उन्होंने लापरवाही में चौकी प्रभारी, चौकी के सभी कर्मचारियों के साथ खनन निरीक्षक को सस्पेंड कर दिया है। एसडीएम के साथ अन्य जिम्मेदारों को गंभीर चेतावनी दी गई है। प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद यह दूसरा मौका है जब अवैध खनन में पूरी पुलिस चौकी के खिलाफ कार्रवाई करनी पड़ी है।

लाखों का माल हुआ जब्त

जब्त की गई बालू की कीमत पचास लाख रुपए बताई जा रही है। लगभग दस किमी क्षेत्र के दायरे में बालू का अवैध खनन कर उसे डंप किया जा रहा था। दरअसल मेजा संपूर्ण समाधान दिवस से निकलने के बाद चांदखमरिया और महुला गांव का निरीक्षण कर लौट रहे डीएम ने कोहड़ार घाट पर अवैध खनन होते देखा। नदी के बीच से नाव से भी भारी मात्रा में बालू को लाया जा रहा था। मौके पर डीएम को देख भाग रहे खनन कर्मियों को सुरक्षाबलों ने पकड़ लिया। पुलिस चौकी की नाक के नीचे चल रहे बालू के अवैध खनन पर डीएम ने संबंधित एसओ, सीओ समेत एसडीएम को कड़ी चेतावनी दी है। एसडीएम को भी कड़ी चेतावनी देते हुए दोषियों को जेल भेजने के आदेश दिए। इस मौके पर दो टै्रक्टर व बोट सीज कर एडीएम प्रशासन महेंद्र कुमार राय व खनन अधिकारी को मौके पर जांच के निर्देश दिए गए।

अवैध खनन में कार्रवाई

1 अप्रैल: घूरपुर थाने के मुंशी सौरभ राय, सिपाही सरफराज- लाइन हाजिर

1 अप्रैल: सैदाबाद चौकी- प्रभारी बिजेन्द्र कुमार, सिपाही अमरदीप, भीष्म प्रताप सिंह, कृष्ण कुमार, विनोद कुमार