- डीएम के निर्देश के बाद भी नहीं सुधरे ट्रांस गोमती के हालात

- विभिन्न विभागों के साथ बैठक में अतिक्रमण हटाने और ट्रैफिक सुधारने के लिए थे आदेश

LUCKNOW: न तो भूतनाथ मार्केट में सड़क पर वाहनों का खड़ा होना बंद हुआ और न ही चौराहे पर ऑटो-टेम्पो का जमावड़ा। डालीगंज पुल पर लगने वाली सब्जी मंडी भी दूसरी जगह शिफ्ट नहीं हुई। इसके साथ ही ट्रैफिक जाम से बचने के लिए टेढ़ी पुलिया चौराहे पर बस स्टैंड के एरिया में भी इजाफा नहीं किया गया। जिन विभागों को इसकी जिम्मेदारी दी गई थी, उनके अधिकारियों ने डीएम के साथ हुई बैठक में जल्द से जल्द दिए गए कार्य पूरे करने का आश्वासन दिया था, लेकिन आज भी वहां हालात जस के तस हैं।

नहीं खत्म हुई समस्याएं

साफ-सफाई और यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए डीएम कौशलराज शर्मा ने पिछले माह राजधानी के विभिन्न इलाकों में खुद अभियान चलवाया था। इसके बाद विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक कर ट्रांस गोमती क्षेत्र में आ रही समस्याओं को दूर करने के निर्देश दिए थे। उनके इस आदेश के बाद भी ट्रांस गोमती एरिया में एक भी समस्या का समाधान नहीं हुआ। जिन चीजों को यहां के लोग परेशान थे, वह आज भी उनके सामने मौजूद हैं।

भूतनाथ मार्केट

आदेश- रोड पर खड़े वाहनों को हटाया जाए

विभाग- पुलिस

स्थिति- आज भी रोड के दोनों ओर बड़ी संख्या में खड़े वाहनों से जाम लगता है।

आईटी चौराहा

आदेश- चौराहे से 50 मीटर दूर रुकें ऑटो टेम्पो

विभाग- प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग

स्थिति- विभाग की ओर से लगाए गए चेतावनी बोर्ड के नीचे ही ऑटो टेम्पो खड़े होते हैं। डालीगंज की ओर जाने वाले टेम्पो भी मार्केट के पास रुक रहे हैं। जबकि इन्हें निराला नगर पुलिस चौकी के सामने रुकना था।

डालीगंज पुल

आदेश- पुल पर लगने वाले जाम को खत्म करने के लिए सब्जी मंडी को हटाकर आगे खाली मैदान में शिफ्ट किया जाए

विभाग- प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग

स्थिति- आज भी पुल पर लग रही है सब्जी मंडी

पक्का पुल

आदेश- पुल पर लगने वाले फलों के ठेलों को बैरल 2 की ओर ले जाना

विभाग- विद्युत विभाग

स्थिति- आज भी रोड पर ही ठेले खड़े हो रहे हैं, जिससे जाम लगता है।

टेढ़ी पुलिया बस स्टैंड

आदेश- बस स्टैंड को दोनों तरफ 10-10 मीटर बढ़ाया जाए

विभाग- एनएचएआई

स्थिति- अभी तक कोई काम नहीं किया गया।

पॉलीटेक्निक चौराहा

आदेश- चौराहे से अतिक्रमण हटाया जाए और मुंशी पुलिया चौराहे पर टेम्पो स्टैंड के लिए नीली पट्टी खींची जाए।

विभाग- एनएच डिवीजन लोक निर्माण विभाग

स्थिति- अभी दोनों काम अधूरे हैं।

कोट

जिन विभागों को जिम्मेदारी दी गई थी, उनसे जल्द पूछताछ की जाएगी। ट्रांस गोमती क्षेत्र में मौजूद समस्याओं को दूर करने के लिए जल्द ही एक बार फिर से बैठक बुलाई जाएगी।

कौशलराज शर्मा, डीएम

बाक्स

इन विभागों को दिए थे निर्देश

लोक निर्माण विभाग, एनएच डिवीजन लोनिवि, नगर निगम, एलडीए, विद्युत विभाग, एनएचएचआई, पुलिस विभाग।

बाक्स

पब्लिक से बातचीत

डीएम के निर्देशों के बाद उम्मीद थी कि भूतनाथ बाजार और आसपास का अतिक्रमण खत्म होगा। ट्रैफिक में भी सुधार होगा, लेकिन कोई एक्शन ही नहीं लिया गया।

देवेंद्र गुप्ता, इंदिरा नगर

पुराने लखनऊ की तुलना में हमारे एरिया में रोड चौड़ी है। चारो तरफ अतिक्रमण है, जिससे ट्रैफिक यहां रेंगता है। हम तो किसी सुधार की उम्मीद ही छोड़ चुके हैं।

अरविंद पाठक, कपूरथला

डालीगंज पुल पर आपको कभी भी जाम में फंसी एंबुलेंस दिखाई दे जाएंगी। अगर यहां की सब्जी मंडी को कहीं और शिफ्ट कर दिया जाए तो काफी राहत मिल सकती है।

मनीष गुप्ता, डालीगंज

यहां हर चौराहे पर ई रिक्शा के कारण जाम लगा रहता है। अगर ई रिक्शा के स्टॉपेज निर्धारित कर दिए जाएं तो यहां लोगों को काफी राहत मिल सकती है।

संतोष त्रिपाठी, मुंशी पुलिया