KANPUR : काम में लापरवाही करने पर म् कर्मचारियों को महंगा पड़ गया। डीएम डॉ। रोशन जैकब के निर्देशों पर इन कर्मियों को चेतावनी के आलावा वेतन वृद्धि रोकने के साथ ही बैड एंट्री दी गई है। भूलेख लिपिक राकेश कुमार गौतम की सैलरी अग्रिम आदेशों तक रोकने के साथ ही कैरेक्टर रोल में बैड एंट्री दी गई है। वहीं लंबित कार्यो को पूरा नहीं करने तक एआरए-फ‌र्स्ट राजकुमार गुप्ता की वेतन वृद्धि अस्थाई रूप से रोक दी गई है। सीआरके मनोज कुमार द्विवेदी को निरीक्षण के दौरान क्भ् दिन में पेंडिंग काम पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। राजस्व अभिलेख रक्षक आशुतोष शंकर त्रिवेदी को काम में लापरवाही बरतने पर एक साल तक वेतन वृद्धि नहीं देने की संस्तुति की गई है। सामान्य लिपिक मो। शमी खान को एक हफ्ते के अंदर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। इसी तरह वरिष्ठ सत्र लिपिक महेश सिंह चौहान को कठोर चेतावनी देते हुए क्भ् दिनों के अंदर-अंदर अधूरे काम करने के निर्देश दिए गए हैं।