डीएनए टेस्ट का इंतजार
केस के खुलासे के लिए पुलिस द्वारा की गई सारी कवायद धड़ाम हो चुकी है। ऐसे में फेरूपुर के इस रेप और मर्डर केस को वर्क आउट करने के लिए पुलिस ने संदिग्धों की एक लिस्ट तैयार की, जिसमें साठ नाम फाइनल किए गए। बीते दो दिन से सभी संदिग्ध के डीएनए सैंपल लेने का काम चल रहा है। पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी इन्हीं साठ में से कोई एक हो सकता है। उधर, वेडनसडे को डीजीपी बीएस सिद्धू दिल्ली में सीबीआई के डायरेक्टर से मिलेंगे। इस मीटिंग के दौरान प्रदेश के पुलिस मुखिया सीबीआई हेड से रेप और मर्डर केस के बाबत भी चर्चा करेंगे।

एक आरोपी का लिया गया सैंपल
पुलिस द्वारा मृतका के शरीर से कुछ सैंपल लिए गए थे, जिनमें से एक सैंपल की रिपोर्ट जांच के लिए भेज दी गई है। डीआईजी गढ़वाल रेंज अमित सिन्हा के मुताबिक, अभी तक 60 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं। सभी टेस्ट राजधानी के एफएसएल क्र(फॉरेंसिक साइंस लैब) में कराए जाएंगे। इस प्रक्रिया में कुछ वक्त जरूर लगेगा, लेकिन यह तय है कि आरोपी साइंटिफिकली प्रूव कर लिया जाएगा। अभी भी सैंपल लिए जाने का क्रम जारी है। पुलिस इस केस को वर्क आउट करने के लिए हर संभव प्रयास भी कर रही है।


एक और डेड बॉडी मिली
हरिद्वार में लगातार हो रहे हत्या की वारदात में कमी नहीं हो रही है। ट्यूजडे को भी कनखल थाना क्षेत्र के राजघाट पर एक बैग के अंदर दस वर्षीय बच्ची का शव मिला। स्थानीय पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। हरिद्वार में लगातार बढ़ रहे क्राइम ग्राफ को लेकर वहां की पुलिस पर सवाल उठने का क्रम भी जारी है। डीआईजी अमित सिन्हा स्वयं ऑफिसर्स को चेतावनी दे चुके हैं।

रेप और मर्डर केस को वर्क आउट करने के लिए अभी तक साठ से अधिक लोगों के सैंपल लिए गए हैं, जिनकी जांच दून स्थित एफएसएल में कराई जाएगी। पुलिस रिपोर्ट आने के बाद जल्द ही इस केस का खुलासा कर देगी।
अमित सिन्हा , डीआईजी गढ़वाल रेंज