क्या था मामला

पिपराइच में कुछ दिन पहले एक युवक की मां होने के दावे को लेकर जमकर हंगामा हुआ था। उपेन्द्र उर्फ सोनू (19) की मां होने का दावा पिपराइच के वार्ड नंबर 9 निवासी शंकर गुप्ता की पत्नी गुड्डी और शिवपुर चौरीचौरा में रहने वाली विधवा द्रौपदी देवी ने किया था। दोनों महिलाओं का कहना है कि सोनू उनका बेटा है। सोनू वर्तमान में द्रौपदी के पास है जबकि गुड्डी का कहना था कि कई साल पहले उसका बेटा गायब हो गया था। उसकी तलाश कर रही थी और पता चला कि द्रौपदी उसे ले गई थी। मामला पुलिस के पास पहुंचा और जमकर हंगामा हुआ। पुलिस इस अनोखे केस के पटाक्षेप के लिए संघर्ष कर रही थी।

रिपोर्ट पर होगा फैसला  

कई दिनों के जद्दोजहद के बाद आखिर पुलिस ने एक रास्ता निकाल लिया। बेटे की दावेदारी करने वाली द्रौपदी और गुड्डी दोनों का डीएनए टेस्ट कराया जाएगा। डीएनए टेस्ट के बाद साफ हो सकेगा कि सोनू की असली मां कौन है। वेंस्डे को फोरेंसिक साइंस लैबोरेट्री के विशेषज्ञों द्वारा सोनू, द्रौपदी और गुड्डी के ब्लड सैैम्पल लिए गए, जिसे लखनऊ स्थित प्रयोगशाला भेज डीएनए टेस्ट कराया जाएगा।