मॉनसून में हम अपने चेहरे, आंखों, हाथों और पैरों को अच्छी तरह प्रोटेक्ट करने की कोशिश करते हैं लेकिन क्या आपने कभी अपने कानों के  बारे में सोचा है कि मॉनसून में इनको बीमारियों और इंफेक्शन से  कैसे दूर रखा जाए. इस सीजन में ह्यूमिडिटी ज्यादा होती है जिससे इंफेक्शन भी जल्दी फैलता है. तो जानिए कैसे रखें अपने कानों को इंफेक्शन-फ्री...

क्या होती हैं कॉमन प्रॉब्लम्स?
ईएनटी स्पेशलिस्ट डॉ. देवेन्द्र लालचंदानी बताते हैं, ‘मॉनसून सीजन में फंगल इंफेक्शन, बैक्टीरियल इंफेक्शन और क्रॉनिक ईयर डिसचार्ज जैसी प्रॉब्लम्स ज्यादा होती हैं. लेकिन इनमें से फंगल इंफेक्शन सबसे कॉमन डिसीज है.’

फंगल इंफेक्शन के सिम्पटम्स
फंगल इंफेक्शन बच्चों और बड़ों दोनों को हो सकता है. इसके सिम्पटम्स हैं-कान में खुजली होना, कान बंद होना, टेम्पोरेरी बहरापन और दर्द होना.

कैसे मिले इंफेक्शन से छुटकारा
डॉ. देवेन्द्र का कहना है,‘फंगल ईयर ड्रॉप और पेन किलर से इस डिसीज में रिलीफ मिलता है. लेकिन यह मेडिसिन डॉक्टर की गाइडेंस के अंडर ही लेनी चाहिए.’

कैसे करें प्रिवेंशन

डॉ. देवेंद्र बताते हैं, ‘नहाते वक्त पानी कान के अंदर न जाने दें और बारिश का पानी अगर चला भी जाता है तो उसे एयर ड्रायर से सुखा लें.’

...ये बिल्कुल ना करें

  • अगर कान में दर्द हो तो नाक को जोर से ब्लो न करें. इससे कान के पर्दे पर प्रेशर पड़ता है.
  • इस मौसम में कान में ऑयल बिलकुल भी मत डालें. ऑयल इस मौसम में कान के लिए जहर है. स्वीमिंग भी अवॉयड करें
  • अगर आपको कोल्ड है और कान में भी दर्द है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं. इस कंडीशन में कान के पर्दे के फटने का डर रहता है.
  • कान के बहने को नजरअंदाज न करें. ये कान के पर्दे में छेद की वजह से हो सकता है.

डॉ.बृजेन्द्र शुक्ला,
ईएनटी स्पेशलिस्ट

Story:
akansha.adhaulia@inext.co.in

 

 

inextlive from News Desk