सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को नहीं मिली कुछ खास सफलता

हत्यारों के स्केच बनने के बाद भी पहचान को लेकर बना है संशय

ALLAHABAD: पूर्व आईजी स्टाम्प त्रिलोचन सिंह के बेटे ठेकेदार धीरज सिंह के हत्याकांड में पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। घटना के बाद से जांच में जुटी पुलिस के हाथ अभी तक खाली है। हत्याकांड के बाद पुलिस ने कई जगहों के सीसीटीवी फुटेज के जरिए कातिलों तक पहुंचने की फिराक में थी। लेकिन पुलिस को इसमें भी कोई खास सफलता मिलती नहीं दिख रही है। पुलिस अधिकारियों की माने तो सीसीटीवी फुटेज में चेहरे साफ नहीं है। जिसके कारण कातिलों की पहचान करने में काफी दिक्कत आ रही है।

कातिलों की पहचान अभी अधूरी

हत्याकांड को लेकर चल रही जांच के बारे में बताते हुए एसएसपी ने कहा कि कातिलों की सही प्रकार से पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। पुलिस द्वारा सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर कातिलों की स्केच भी तैयार कराया गया है। लेकिन उसमें भी चेहरे साफ नहीं होने के कारण स्केच भी सटीक तरीके से तैयार नहीं हो सका। जिसके कारण आरोपियों की पहचान करने में दिक्कत आ रही है। हालांकि पुलिस ने जांच में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया और पूछताछ की जा रही है। जिससे आरोपियों की शिनाख्त करके उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करायी जा सके।