पिछली बार जानकारी के अभाव में लाखों यंगस्टर्स सीटीईटी का एग्जाम नहीं दे पाए थे, लेकिन इस बार चूके तो आपसे पहले नौकरी की लाइन में लाखों की भीड़ होगी। इसलिए मौका ना छोड़ें। सीटीईटी के आवेदन शुरू हो चुके हैं। हम बता रहे हैं कि फॉर्म कैसे भरें और क्या सावधानियां बरतें
Online भरें form
केंद्रीय विद्यालयों समेत सेंट्रल गर्वमेंट द्वारा रेगुलेट होने वाले स्कूलों में टीचिंग जॉब के लिए सीटीईटी कंपल्सरी कर दिया गया है। जुलाई में होने वाले सीटीईटी के लिए ऑनलाइन फॉर्म जारी कर दिया गया है। फॉर्म सिर्फ ऑनलाइन ही मिलेगा। 15 मार्च से 16 अप्रैल तक www.ctet.nic.in पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। यहां पर सुबह नौ बजे से दो बजे तक संपर्क करें।
होंगे दो पेपर
प्राइमरी में टीचिंग जॉब के लिए पहला पेपर और जूनियर स्कूलों में जॉब के लिए दूसरा पेपर देना होगा। लेकिन एक कैंडीडेट दोनों पेपर भी दे सकता है। जनरल और ओबीसी को एक पेपर के लिए 500 रुपए दो के लिए 800 रुपए। एससी एसटी या हैंडिकेप को एक पेपर के लिए 250 और दो के लिए 400 रुपए देने होंगे। फीस चालान से सिंडिकेट बैंक में भरी जाएगी। फीस जमा होने के बाद फॉर्म को फिर से ओपन करके कंप्लीट करें। मेरठ से पढ़े कैंडीडेट जो सीटीईटी के लिए अप्लाई करेंगे उनके लिए मेरठ का कोड 3352 रहेगा।
Fill carefully
फॉर्म भरने के हर पेज पर नेक्स्ट और रिसेट दोनों ऑप्शन मिलते हैं। फॉर्म कंप्लीट होने के बाद कन्फर्मेशन पेज भेजने से पहले फॉर्म चेक करें। सिग्नेचर सही जगह किए हैं? फोटो सही जगह लगाया है? चालान की कॉपी लगाई है? चालान की फोटो कॉपी अपने पास रखी है? कन्फर्मेशन पेज 12 बाई 9 के एनवेलप में भेजें। कवर पर कंप्यूटर प्रिंट से ‘एप्लीकेशन फॉर सीटीईटी जुलाई 2013’ लिखकर चिपकाएं। ये पेज 22 अप्रैल तक ये बोर्ड के एड्रेस पर पहुंच जाना चाहिए। कुरियर का इस्तेमाल ना करें। सिर्फ स्पीड पोस्ट और रजिस्ट्री का ही प्रयोग करें।
कर सकते हैं correction
कैंडीडेट 15 जून के बाद अपने स्टेटस को वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं। कोई गलती होने की सूरत में नाम, पिता-माता का नाम, डेट ऑफ बर्थ, कैटगरी, पेपर, सब्जेक्ट, एड्रेस, कॉलेज, यूनिवर्सिटी को भरने में हुई गलती को ठीक करने के लिए 16 जून से 27 जून तक ऑनलाइन फॉर्म ओपन कर सकते हैं।
28 जुलाई को पेपर
28 जुलाई को पहला पेपर सुबह साढ़े दस से 12 और दूसरा पेपर डेढ से तीन बजे तक होगा। सीटीईटी  के एग्जाम के लिए मेरठ में सेंटर नहीं बनाया गया है। कैंडीडेट्स को गाजियाबाद, सहारनपुर, आगरा, अलीगढ़, मथुरा जाना होगा.
ये हैं contact address
 
 CTET- 011-22235774/ 22240104/ 22240112, email: ctet@cbse.gov.in

Qualification

For primary school

टू इयर डिप्लोमा इन एलीमेंट्री एजुकेशन। या, फोर इयर बैचलर ऑफ एलीमेंट्री एजुकेशन। या, टू इयर डिप्लोमा इन स्पेशल एजुकेशन। या, ग्रेजुएशन के साथ एलीमेंट्री एजुकेशन में टू इयर डिप्लोमा।
For junior school
ग्रेजुएशन के साथ ही टू इयर एलीमेंट्री एजुकेशन डिप्लोमा या बीएड या बीए-बीएससीएड या ग्रेजुएशन में पचास परसेंट के साथ बीएड।
Shedule
ऑनलाइन फॉर्म - 15 मार्च से 16 अप्रैल
कन्फर्मेशन पेज भेजने की लास्ट डेट - 22 अप्रैल
एप्लीकेशन स्टेट्स चेकिंग - 15 जून के बाद
एप्लीकेशन में परेशानी होने में - 16 जून से 27 जून तक संपर्क करें
ऑनलाइन फॉर्म करेक्शन - 16 जून से 27 जून
एडमिट कार्ड डाउनलोड - 3 जुलाई से
एग्जाम - 28 जुलाई
रिजल्ट आएगा - 3 सितंबर को
कैंडीडेट्स को भेजे जाएंगे सर्टिफिकेट - 30 सितंबर के बाद

National News inextlive from India News Desk