वोट की चोट पर भारी पड़ी ट्रेन की लेटलतीफी

ALLAHABAD: सातवें चरण की वोटिंग के दौरान वाराणसी वोट डालने जा रहे यात्रियों को खासी निराशा का सामना करना पड़ा। मामला आनंद विहार टर्मिनल से दरभंगा जाने वाली स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस का है। इस ट्रेन की लेटलतीफी के चलते कई यात्री वाराणसी देर से पहुंचे, जिससे वह वोट देने से वंचित रह गए। जिसके चलते यात्रियों ने इलाहाबाद जंक्शन पर हंगामा भी काटा। इस दौरान यात्रियों की ड्राइवर और गार्ड से नोकझोक हुई। दोनों पक्षों में बीच बचाव के लिए जीआरपी को आगे आना पड़ा।

जंक्शन पर दो घंटे खड़ी थी ट्रेन

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एक्सप्रेस दिल्ली से डेढ़ घंटे देरी से चली। इसके इलाहाबाद जंक्शन पहुंचने में साढ़े पांच घंटे लेट हो गई। सुबह साढ़े ग्यारह बजे जंक्शन पहुंची ट्रेन में सैकड़ो यात्री वाराणसी वोट देने के लिए जा रहे थे। उनका पारा तब हाई हो गया जब जंक्शन पर ट्रेन को दो घंटे तक रोक दिया गया। इस पर उन्होंने हंगामा काटना शुरू कर दिया। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन को रामबाग होकर जाना था और संचालन में आई दिक्कतों के चलते इसे आगे बढ़ाने में दिक्कत पेश आई। कुल मिलाकर यह ट्रेन साढ़े सात घंटे देरी से शाम पांच बजे वाराणसी पहुंची और तब तक वोट डालने का समय खत्म हो चुका था।