- पुल की मरम्मत के चलते 26 से 28 फरवरी व 3 से 6 मार्च तक बंद रहेगा रास्ता

ALLAHABAD: फरवरी लास्ट के तीन दिन और मार्च फ‌र्स्ट वीक के चार दिन तक सिविल लाइंस और पुराने शहर को जोड़ने वाला निरंजन डॉट पुल के नीचे से गुजरा रास्ता बंद रहेगा। क्योंकि उत्तर मध्य रेलवे इस दौरान जर्जर हो रहे निरंजन पुल की मरम्मत कराएगा। दिल्ली-हावड़ा मेन रूट पर स्थित निरंजन डॉट पुल से पर डे 250 से 300 ट्रेनें गुजरती हैं। इसकी वजह से पुल जर्जर हो गया है। पुल के नीचे से गुजरने वाले वाहनों पर गंदगी गिरती है। इसे देखते हुए पुल की मरम्मत कराने का निर्णय लिया गया है। यह कार्य दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में 26 फरवरी से 28 फरवरी तक काम होगा। इस दौरान पुल के नीचे रोड ब्लाक रहेगी। दूसरे चरण का काम तीन से छह मार्च के बीच होगा। इस बीच भी पुल के नीचे से यातायात ठप रहेगा। इसके चलते शहर वासियों को नए शहर व नए शहर से पुराने शहर की ओर आने के लिए काफी चक्कर लगाना पड़ेगा।