बेटी तनाव में तो नहीं
Don't ignore, take is seriously

Allahabad: हैलो, प्रिया जी बोल रही हैं। जी, कौन? अरे मैं बोल रहा हूं। मैं कौन? किससे बात करनी है। अरे आप ही से बात करनी है। सॉरी रांग नंबर। नंबर काटते ही नेक्स्ट कॉल। हां जीअरे डार्लिंग फोन क्यों काट दिया। किससे बात करनी है। अरे बताया न तुमसे ही बात करनी है। फिर फोन कटते ही मैसेज का दौर शुरू हो गया। परेशान प्रिया ने अपना मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। लेकिन, परेशानी यहीं खत्म नहीं हुई। जैसे ही मोबाइल ऑन हुआ, फोन काल से प्रिया फिर परेशान हो गई। फाइनली प्रिया (परिवर्तित नाम) ने धूमनगंज पुलिस स्टेशन में रिपेार्ट दर्ज करा दिया। अब पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

हर मोबाइल की एक ही कहानी
यह कहानी सिर्फ प्रिया की नहीं है। शहर में रहने वाली ज्यादातर गल्र्स इस परेशानी को झेल रही हैं। गल्र्स के मोबाइल पर फेक काल आना कोई नई बात नहीं है। गलती से भी एक अननोन कॉल आ गई तो सामने वाले को पता चल जाता है कि यह नंबर किसी गर्ल का है तो फिर फोन काल आने का सिलसिला शुरू हो जाता है। परेशानी इस हद तक बढ़ जाती है कि फोन करने वाला अपना नंबर बदल-बदल कर काल करता है.

इस सनक का क्या करें
गल्र्स की प्राब्लम सिर्फ यही नहीं है। जब कोई सनकी किसी गर्ल के पीछे पड़ जाता है तो उसका जीना हराम कर देता है। अतरसुइया एरिया की रहने वाली युवती को उसके पड़ोस में रहने वाले साजिद ने इस कदर परेशान कर दिया था कि फैमिली मेम्बर्स के इंवाल्व होने के बाद भी मामला नहीं सलटा। लास्ट में युवती ने अतरसुइया पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि साजिद अश्लील मैसेज भेज कर उसे परेशान करता है। फोन करके अश्लील बातें करता है.

IT act में दर्ज हुआ मामला
कुछ ऐसा ही ममफोर्डगंज की रहने वाली विजय शंकर की वाइफ के साथ हुआ। उन्हें भी कोई सनकी फोन से लगातार परेशान करता रहता था। यही नहीं फोन रिसीव न करने पर अश्लील मैसेज भेजता था। बार-बार फोन काल आने पर मिसेज मिश्रा ने कर्नलगंज पुलिस स्टेशन में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने भी छेड़खानी के साथ आईटी एक्ट के तहत भी रिपोर्ट दर्ज कर लिया। शोहदों को तो बस बहाना चाहिए। किसी तरीके से लड़की का नंबर मिल भर जाए। बस फिर शुरू हो जाता है उसे परेशान करने का सिलसिला। थर्सडे को ही शहर की कोतवाली की रहने वाली बीटेक छात्रा को एक युवक फोन करके परेशान करने लगा। दस रुपए के रिचार्ज कूपन गलती से कराने की बात कही और फोन पर अश्लील बातें करने लगा। छात्रा परेशान होकर पुलिस से कंप्लेन की. 

Hostelers परेशान 
कुछ दिन पहले ही एयू की प्रियदर्शनी हॉस्टल में रहने वाली छात्रा ने आब्सीन काल आने पर कर्नलगंज पुलिस से कंप्लेन की था। पुलिस सर्विलांस की मदद से उसे ट्रेस करने में जुट गई। हॉस्टल में रहने वाली गल्र्स ने नाम न पब्लिश्ड करने पर बताया कि फोन काल से सबसे ज्यादा प्राब्लम उन्हें होती है। आए दिन इस प्राब्लम से उन्हें जूझना पड़ता है। कहीं ना कहीं से लड़के नंबर पा लेते हैं और फिर काल करके परेशान करते हैं। कई बार गल्र्स इस एवाइड करती है। क्योंकि, हर बार पुलिस के पास जाकर एफआईआर कराना आसान नहीं होता है. 

आई नेक्स्ट एलर्ट
-किसी भी अंजान व्यक्ति  को  अपना सेलफोन नंबर न दें
-बार बार कोई फोन काल करें तो तुरंत पुलिस से करे कंप्लेन
-मोबाइल पर ब्लैक लिस्टेड ऑप्शन का यूज करें
-बार बार फोन करने वाले नंबर को ब्लैक लिस्ट में शामिल करें
-फोन में यह सुविधा न होने पर कस्टमर केयर से बात करें
-मोबाइल कंपनियां भी प्रोवाइड कराती हैं यह सुविधा
-अगर कोई स्कूल आने जाने के दौरान पीछा करते हैं तो उसे वॉच करें
-फैमिली मेम्बर्स को तत्काल इसकी सूचना दें
-रात में किसी भी अननोन व्यक्ति का काल रिसीव न करें 

क्रद्गश्चशह्म्ह्ल ड्ढ4-क्कद्ब4ह्वह्यद्ध ्यह्वद्वड्डह्म्

हर मोबाइल की एक ही कहानी

यह कहानी सिर्फ प्रिया की नहीं है। शहर में रहने वाली ज्यादातर गल्र्स इस परेशानी को झेल रही हैं। गल्र्स के मोबाइल पर फेक काल आना कोई नई बात नहीं है। गलती से भी एक अननोन कॉल आ गई तो सामने वाले को पता चल जाता है कि यह नंबर किसी गर्ल का है तो फिर फोन काल आने का सिलसिला शुरू हो जाता है। परेशानी इस हद तक बढ़ जाती है कि फोन करने वाला अपना नंबर बदल-बदल कर काल करता है।

इस सनक का क्या करें

गल्र्स की प्राब्लम सिर्फ यही नहीं है। जब कोई सनकी किसी गर्ल के पीछे पड़ जाता है तो उसका जीना हराम कर देता है। अतरसुइया एरिया की रहने वाली युवती को उसके पड़ोस में रहने वाले साजिद ने इस कदर परेशान कर दिया था कि फैमिली मेम्बर्स के इंवाल्व होने के बाद भी मामला नहीं सलटा। लास्ट में युवती ने अतरसुइया पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराया कि साजिद अश्लील मैसेज भेज कर उसे परेशान करता है। फोन करके अश्लील बातें करता है।

IT act में दर्ज हुआ मामला

कुछ ऐसा ही ममफोर्डगंज की रहने वाली विजय शंकर की वाइफ के साथ हुआ। उन्हें भी कोई सनकी फोन से लगातार परेशान करता रहता था। यही नहीं फोन रिसीव न करने पर अश्लील मैसेज भेजता था। बार-बार फोन काल आने पर मिसेज मिश्रा ने कर्नलगंज पुलिस स्टेशन में संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। पुलिस ने भी छेड़खानी के साथ आईटी एक्ट के तहत भी रिपोर्ट दर्ज कर लिया। शोहदों को तो बस बहाना चाहिए। किसी तरीके से लड़की का नंबर मिल भर जाए। बस फिर शुरू हो जाता है उसे परेशान करने का सिलसिला। थर्सडे को ही शहर की कोतवाली की रहने वाली बीटेक छात्रा को एक युवक फोन करके परेशान करने लगा। दस रुपए के रिचार्ज कूपन गलती से कराने की बात कही और फोन पर अश्लील बातें करने लगा। छात्रा परेशान होकर पुलिस से कंप्लेन की. 

Hostelers परेशान 

कुछ दिन पहले ही एयू की प्रियदर्शनी हॉस्टल में रहने वाली छात्रा ने आब्सीन काल आने पर कर्नलगंज पुलिस से कंप्लेन की था। पुलिस सर्विलांस की मदद से उसे ट्रेस करने में जुट गई। हॉस्टल में रहने वाली गल्र्स ने नाम न पब्लिश्ड करने पर बताया कि फोन काल से सबसे ज्यादा प्राब्लम उन्हें होती है। आए दिन इस प्राब्लम से उन्हें जूझना पड़ता है। कहीं ना कहीं से लड़के नंबर पा लेते हैं और फिर काल करके परेशान करते हैं। कई बार गल्र्स इस एवाइड करती है। क्योंकि, हर बार पुलिस के पास जाकर एफआईआर कराना आसान नहीं होता है. 

आई नेक्स्ट एलर्ट

-किसी भी अंजान व्यक्ति  को  अपना सेलफोन नंबर न दें

-बार बार कोई फोन काल करें तो तुरंत पुलिस से करे कंप्लेन

-मोबाइल पर ब्लैक लिस्टेड ऑप्शन का यूज करें

-बार बार फोन करने वाले नंबर को ब्लैक लिस्ट में शामिल करें

-फोन में यह सुविधा न होने पर कस्टमर केयर से बात करें

-मोबाइल कंपनियां भी प्रोवाइड कराती हैं यह सुविधा

-अगर कोई स्कूल आने जाने के दौरान पीछा करते हैं तो उसे वॉच करें

-फैमिली मेम्बर्स को तत्काल इसकी सूचना दें

-रात में किसी भी अननोन व्यक्ति का काल रिसीव न करें 

Report by-Piyush Kumar