प्रशासन से की अपील

फौज की वर्दी बाजारों में सामान्य तरीके से न बिके, इसकी खातिर नागरिक प्रशासन से फौज ने ऐसे विक्रेताओं पर लगाम कसने की अपील की है। पिछले सप्ताह जम्मू के सांबा में फौज की वर्दी पहनकर ही आतंकी मुख्य द्वार पर तैनात संत्रियों को चकमा देकर अंदर घुसे और तबाही का खेल-खेला। इस घटना के बाद देश के कई स्थानों पर हाई अलर्ट घोषित किया गया, उसमें मेरठ छावनी भी शामिल है।

करे नोटिफिकेशन जारी

ऐसे में जम्मू की घटना को देखते हुए पश्चिम यूपी सब एरिया ने भी ऐहतियाती कदम के तहत बाजारों में आम होकर बिकने वाली फौज की वर्दी को बिकने से रोकने के लिए नागरिक प्रशासन की मदद मांगी है। नागरिक प्रशासन से अपील की गई है कि वे फौज की वर्दी की बिक्री को लेकर बाजार में नोटिफिकेशन जारी करें, जिसके तहत यह सुनिश्चित किया जाए कि विक्रेता फौजी के आई-कार्ड के बाद ही उनकी पोशाक की बिक्री कर सकें।

'प्रशासन नोटिफिकेशन जारी कर हमें सूचित करे तो औचक छापेमारी कर इस तरह की गतिविधियों को रोका जाए। पश्चिम यूपी के सभी डीएम को इस बारे में कार्रवाई करने को कहा गया है, ताकि ऐसी कृतियां फौज के लिए घातक न बन सकें.'

-मेजर जनरल वीके यादव, जीओसी- पश्चिम यूपी सब एरिया मुख्यालय