कई स्टूडेंट्स प्रॉपर मोटिवेशन न मिल पाने के कारण करियर की दौड़ में ज्यादा आगे नहीं जा पाते। मोटिवेशन की यही कमी कई मायनों में स्टूडेंट्स के लिए बड़ा ड्रॉबैक साबित होती है। यही कारण है कि स्कूल टाइम में स्टूडेंट्स को अलग-अलग कॉ पटीशन में पार्टिसिपेट करने के लिए एनकरेज किया जाता है ताकि उनमें कॉन्फिडेंस लेवल भी बढ़े और वो लाइफ के चैलेंजेस फेस करना भी सीखें। स्टूडेंट्स को मोटिवेट करने में इंटेलिजेंस या साइकोमेट्रिक टेस्ट्स का बड़ा रोल होता है। इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट आपको एक ऐसा ही मौका प्रदान कर रहा है...

 

दो पार्ट्स में होता है इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट
दैनिक जागरण आईनेक्स्ट इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट दो पार्ट्स में होगा: मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट और स्कॉलिस्टिक एप्टिट्यूड टेस्ट। पहले पार्ट में स्टूडेंट्स से अलग-अलग इंटेलिजेंस पर बेस्ड 40 क्वेश्चन्स पूछे जाएंगे। इसका मकसद उनके अंदर मौजूद इंटेलिजेंस को पहचानना है। लिहाजा, इसमें कोई सही या गलत जवाब नहीं होगा और इसीलिए इस पार्ट में कोई मार्क्स नहीं मिलेंगे। यह एक तरह का साइकोमेट्रिक टेस्ट होगा। वहीं दूसरे पार्ट में स्टूडेंट्स अपने स्ट्रॉन्ग और वीक सब्जेक्ट्स के बारे में जान सकेंगे। इस टेस्ट में मिले माक्र्स के बेसिस पर ही स्टूडेंट्स की ऑल इंडिया रैंक तय की जाएगी। क्लास 5 से 11 तक के स्टूडेंट्स से मैथ्स, जीके, मेंटल एबिलिटी तथा साइंस और क्लास 12 के स्टूडेंट्स से पीसीएम व पीसीबी सब्जेक्ट्स से 100 क्वेश्चन्स पूछे जाएंगे। इसमें सही आन्सर के लिए 3 माक्र्स मिलेंगे, जबकि गलत जवाब पर 1 मार्क डिडक्ट होगा। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट 8 और 10 दिसंबर 2017 को आयोजित कराया जा रहा है। इस एग्जाम के लिए रेजिस्टर करने की लास्ट डेट 28 नवंबर है।

आपके करियर को दिशा देने वाला best इंटेलीजेंस टेस्‍ट फिर नहीं मिलेगा,तो चूकिए मत!

प्रिपरेशन बुकलेट से करें तैयारी
आईआईटी में रेजिस्टर करने वाले स्टूडेंट्स को एक टेस्ट प्रिपरेशन बुकलेट भी दी जाएगी। इसकी हेल्प से स्टूडेंट्स इस एग्जाम के दूसरे पार्ट यानी स्कॉलिस्टिक एप्टिट्यूड टेस्ट की प्रिपरेशन कर सकते हैं। जहां तक मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट की बात है, तो स्टूडेंट्स के क्लास के हिसाब से आईक्यू बेस्ड क्वेश्चन्स पूछे जाएंगे।

 

ऐसे करें अपना रेजिस्ट्रेशन
आईआईटी में किसी भी बोर्ड के क्लास 5 से 12 तक के स्टूडेंट्स पार्टिसिपेट कर सकते हैं। हालांकि क्लास 11 या 12 के वही स्टूडेंट्स अपियर हो सकते हैं, जिन्होंने साइंस स्ट्रीम चुनी है। इस एग्जाम के लिए रेजिस्टर करने के दो तरीके हैं: एक- आप आईआईटी की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भरकर रेजिस्ट्रेशन करा सकते हैं और दूसरा- आप अपने स्कूल या रीटेल आउटलेट्स के जरिए आईआईटी का फॉर्म लेकर रेजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसकी रेजिस्टे्रशन फी मात्र 150 रुपए है।

National News inextlive from India News Desk