- 22 बी पर पब्लिक को फिर से आगाह करने की कोशिश

- पब्लिक को आगाह करने को पब्लिक में मुनादी भी कराई जाएगी

Meerut : ख्ख् बी पर कानून का चाबुक चलाने के अलावा कैंट बोर्ड दूसरा भी कोई रास्ता देने को तैयार नहीं है। इसके लिए कैंट बोर्ड हर हथकंडा अपनाने को तैयार है। कैंट बोर्ड ने एक बार फिर से पब्लिक को चेताने की कोशिश करते हुए अपील की है। आखिर क्या है ये अपील आइए आपको भी बताते हैं।

कैंट बोर्ड की अपील

कैंट बोर्ड ने पब्लिक से अपील की है कि बाउंड्री रोड स्थित बंगला ख्ख् बी में किसी तरह का विवाह, पार्टी और कोई अन्य समारोह न करें। अगर कोई ऐसा करता पाया जाता है तो आयोजन का पूरा सामान जब्त कर लिया जाएगा। साथ कार्रवाई में हुई तमाम सामान के नुकसान की जिम्मेदारी आयोजनकर्ता की ही होगी। ऐसे के लोगों के खिलाफ कोर्ट के ऑर्डर के खिलाफ कंटैंप्ट का केस भी दायर किया जाएगा।

इसकी वजह क्या है

- ये बंगला आवास के लिए ओल्ड ग्रांट की शर्तो पर दिया गया है।

- इसके एक भाग पर अवैध कब्जेदार ने एक बड़ा व्यवसायिक निर्माण किया गया है।

- इसके लिए उसे नोटिस भी जारी किए गए हैं।

- डीएम ख्9 अगस्त क्फ् को उसके सराय एक्ट के आवेदन को निरस्त कर चुके हैं।

- ख्म् मई क्ब् को सिविल जज ने अपने आदेश में यथास्थिति बनाए रखने को कहा है।

- इलाहाबाद हाईकोर्ट, सिविल कोर्ट मेरठ में इस बंगले से संबंधित कई केस चल रहे हैं।

हमने इसके लिए पोस्टर के अलावा बोर्ड भी बनवा लिया है। साथ पब्लिक को अवेयर करने के लिए मुनादी भी कराई जाएगी।

- एमए जफर, पीआरओ, कैंट बोर्ड