- इंजीनियरिंग एंट्रेंस की तैयारी में बेसिक कॉन्सेप्ट जरूरी

- जेईई मेंस एग्जाम में मात्र दस दिन का बचा समय

DEHRADUN : अगर आप इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं, तो आपके लिए फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथेमैटिक्स देश के आईआईटी, एनआईटी और बेहतरीन इंजीनियरिंग कॉलेजेज में एंट्री का गेट पास है। जेईई मेंस के लिए दस दिन बाकी हैं। ऐसे में वक्त आ गया है स्मार्ट स्ट्डी के जरिए हर सब्जेक्ट की बारीकियों पर कमांड बनाने का। फिजिक्स के बेसिक कॉन्सेप्ट बेहतर रैंक में काफी मददगार होंगे।

स्मार्ट स्ट्डी बेहद जरूरी

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन द्वारा इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए ऑर्गनाइज किए जा रहा ज्वॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (जेईई मेंस-2015) एंट्रेंस एग्जाम 4 अप्रैल को ऑफलाइन और 10 व 11 को ऑनलाइन मोड में ऑर्गनाइज होना है। एंट्रेंस की तैयारियों में लगे कैंडिडेंट्स के लिए यह वक्त बेहद कीमती है। एग्जाम के तीन घंटे में फिजिक्स, कैमिस्ट्री और मैथैमेटिक्स से सवाल आने है। फिजिक्स और कैमिस्ट्री और मैथेमैटिक्स सभी से 30-30 सवाल आएंगे। इन 90 सवालों से गुजरकर ही देश के बेस्ट इंस्टीट्यूशंस की राह आसान हो जाएगी। एडवांस के लिए टॉप डेढ़ लाख में शामिल होने के लिए कैंडिडेट्स को स्मार्ट स्ट्डी बेहद जरूरी है।

बेसिक कॉन्सेप्ट जरूरी

फिजिक्स की प्रिपरेशन के लिए बेसिक कॉन्सेप्ट्स पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। इसके अलावा टॉपिक्स फॉर्मूले और न्यूमेरिकल्स पर भी कॉन्संट्रेट करना बेहतर होगा। कैंडिडेट्स को चाहिए कि शेड्यूल बनाकर इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, ईएम वेव्स, एटम, मैकेनिक्स और रोटेशनल मोशन के कॉन्सेप्ट्स रैंक में बेहद अहम भूमिका निभाएंगे।

'स्टूडेंट्स के पास अभी दस दिनों का वक्त है, लेकिन इस वक्त में स्मार्ट स्ट्डीज ही बेहतर साबित होगी। कॉन्सेप्ट को क्लियर करते हुए पढ़ाई करना हेल्पफुल साबित होगा। फॉर्मूले और न्यूमेरिकल्स हमेशा ही स्कोरिंग बेहतर करने में अहम होते हैं। वक्त कम है तो ऐसे में किसी नए टॉपिक से अच्छा है कि पुरानों पर मजबूत पकड़ बनाएं।

- विपिन बलूनी, मैनेजिंग डायरेक्टर, बलूनी क्लासेज

Syllabus Physics

Class 11:

1. Physical World and Measurement

2. Kinematics

3. Laws of Motion

4. Work, Energy and Power

5. Motion of System of Particles and Rigid Body

6. Gravitation

7. Properties of Bulk Matter

8. Thermodynamics

9. Behavior of Perfect Gas and Kinetic Theory

10. Oscillations and Waves

Class 12:

1. Electrostatics

2. Current Electricity

3. Magnetic Effects of Current and Magnetism

4. Electromagnetic Induction and Alternating Currents

5. Electromagnetic Waves

6. Optics

7. Dual Nature of Matter and Radiation

8. Atoms and Nuclei

9. Electronic Devices