-टीएसआर ने कहा, सेवा के अधिकार का होगा विस्तार

-कार्यो को पेंडिंग न छोड़ें कर्मचारी-अधिकारी

UTTARKASHI: सीएम टीएसआर ने ने साफ किया है कि सेवा के अधिकार का विस्तार किया जाएगा और जनता के काम अगर समय पर नहीं निपटाए गए तो संबंधित कर्मचारी-अधिकारी को दंडित किया जाएगा। टीएसआर ने कहा कि एक ही समस्या को निपटवाने के लिए ग्रामीण बार-बार मुख्यालय के चक्कर काटते रहते हैं। उत्तरकाशी में वर्ष ख्0क्ख् और ख्0क्फ् की आपदा से प्रभावित परिवारों की समस्याओं का भी अभी तक समाधान नहीं हो पाया है। सीएम ने डीएम को निर्देश दिए कि ग्रामीणों की ऐसी लंबित समस्याओं का तुरंत निस्तारण करें। जो कार्य नियमों के अनुसार नहीं हो सकते हैं उसके लिए स्पष्ट मना कर दें, जिससे ग्रामीणों के समय और धन की बर्बादी न हो। ये बात सीएम ने अपने उत्तरकाशी दौरे के दौरान कही। इस मौके पर सीएम ने तीन योजनाओं का लोकार्पण किया और आधी दर्जन से अधिक योजनाओं का शिलान्यास किया।

तैयार रहें अफसर-सीएम

उन्होंने कहा कि लोगों का काम समय पर कराने के लिए सेवा के अधिकार अधिनियम का विस्तार किया जाएगा, जिसमें दंड का भी प्रावधान होगा। इसके लिए अधिकारी तैयार रहें। उत्तरकाशी के कीर्ति इंटर कॉलेज में सीएम जनता दर्शन कार्यक्रम में सीधे जनता के बीच पहुंचे। यहां उन्होंने करीब भ्00 लोगों की समस्याओं को सुना। कुछ समस्याओं के निस्तारण के लिए सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मौके पर ही जिलाधिकारी को निर्देश दिए। सीएम ने कहा कि सरकार शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए कटिबद्ध है। सरकार का लक्ष्य है कि ख्0क्9 तक उत्तराखंड को क्00 फीसद साक्षर बनाना है। इस मौके पर सीएम ने पुरोला की सड़कों के लिए क्0 करोड़ रुपये देने की भी घोषणा की।