इनकम टैक्स डिपार्टमेंट

जी हां हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालेधन और भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। ऐसे में सबसे पहले 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों पर बैन लगा दिया है। जिससे अब लोग अपना धन जमा करने के लिए बैंकों में लाइन लगाए हुए हैं। हालांकि सरकार ने इसके लिए भी कई बड़े नियम बना दिए हैं। रेवेन्यू सेक्रेटरी हंसमुख अढिया का कहना है कि अगर आप इन 50 दिनों में 2.5 लाख रुपये तक जमा करते हैं तो आपको किसी भी तरह की इंक्वायरी का सामना नहीं करना होगा। इसके बाद अगर 2.5 लाख रुपये से अधिक जमा करते हैं तो बैंक इसकी जानकारी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को देंगे। इन पर टैक्स लगाने के साथ ही पेनल्टी भी वसूली जाएगी।

आपके पास 6 लाख रुपये के पुराने नोट हैं तो इसे जरूर पढ़ें...

                                                  रेवेन्यू सेक्रेटरी हंसमुख अढियाये पड़ेगा टैक्स

अगर आप 2.5 लाख रुपये से 5 लाख तक के नोट बैंक में जमा जाएंगे तो 2.5 लाख पर 10% का टैक्स लगेगा। इसके अलावा इस पर टैक्स पर 200% की पेनाल्टी लगेगी। वहीं अगर आपके पास 6 लाख से 10 लाख तक के नोट हैं तो सबसे पहले तो यह जान लें कि आपको 30% टैक्स और 200% की पेनाल्टी देनी होगी। जिससे साफ है कि 10 लाख तक जमा करने पर आपके रुपयों से 3,75,000 रुपये कट जाएंगे। वहीं इस दौरान आपको कई प्रॉसेज से गुजरना होगा। आपके द्वारा आय का स्रोत बताने पर उसे आपकी इनकम से मिलाया जाएगा। अगर वह मिसमैच हुई तो आपके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।

आय पर पूरी नजर

ऐसे में साफ है कि अगर आप 6 लाख के नोट बदलने जा रहे हैं तो जरा इन बातों को ध्यान में रखकर विचार विमर्श कर लें। वहीं 2 लाख के ऊपर का कैश डिपॉजिट करने के लिए पैन कार्ड भी जरूरी होगा। इतना ही नहीं रेवेन्यू सेक्रेटरी का यह भी कहना है कि टैक्स अफसर वर्तमान में हो रहे हर लेन देन पर भी पैनी नजर रखेंगे। इस पर भी नजर रखी जाएगी कि 2 लाख रुपये से ज्यादा की ज्वैलरी प्रॉपर्टी खरीदने वाले पैन नंबर दे रहे हैं या नहीं। अगर नहीं तो लेनदार और देनदार दोनों को तलब किया जाएगा। वहीं सूत्रों के मुताबिक अब सरकार साल में 10 लाख से ऊपर का ट्रांक्जैक्शन व डिपॉजिट करने वालों पर भी पैनी नजर रहेगी। सीक्रेट तरीके से अब लोगों की आय पर पूरी नजर रखी जाएगी। जिससे आय से अधिक प्रॉपटी व रकम रखने वालों पर से भी 200% की पेनाल्टी वसूली जा सकती है।

आपके पास 6 लाख रुपये के पुराने नोट हैं तो इसे जरूर पढ़ें...

जानें कितनी राशि पर लगेगा कितना टैक्स:

केस 1. यदि कोई व्यक्ति 2 लाख रुपये से 2.5 लाख तक बैंक में जमा करता है:

कितना टैक्स देना होगा: शून्य, ( क्योंकि Rs.2.5 लाख तक की राशि तक जमा करने के लिए आपको कोई टैक्स नही देना होगा) |

केस 2.  Rs.5 लाख तक बैंक में जमा करने पर:

a. Rs. 2.5 लाख पर 10% का टैक्स लगेगा =Rs. 25,000

b. कुल कर = Rs.25,000

c. टैक्स पर 200% की पेनाल्टी = Rs.50,000

कुल सरकार को मिलने वाला कर  (b+c)   = Rs.75,000

केस 3. Rs.10 लाख तक बैंक में जमा करने पर:

a. शुरूआती Rs. 2.5 लाख पर टैक्स नही लगेगा क्योंकि यह माफ़ है

b. दूसरे Rs.2.5 लाख पर 10% का टैक्स = Rs.25000

c . Rs.5 लाख पर 20% का टैक्स = Rs.1,00,000

d. कुल टैक्स की राशि (b + c) = Rs.1,25,000

e. कुल टैक्स पर 200% की पेनाल्टी = Rs.2,50,000

सरकार को मिलने वाला कुल टैक्स (d + e) = Rs.3,75,000

केस 4. 20 लाख तक बैंक में जमा करने पर:

a. पहले Rs.2.5 लाख पर टैक्स नही लगेगा क्योंकि यह माफ़ है |

b. दूसरे Rs.2.5 लाख पर 10% का टैक्स = Rs.25000

c . Rs. 5 लाख पर 20% का टैक्स        = Rs.100000

d. Rs.10 लाख पर 30% का टैक्स        = Rs.300000

e. कुल टैक्स की राशि  (b+c+d)        = Rs.4,25,000

f. कुल टैक्स पर 200% की पेनाल्टी      = Rs.8,50,000

सरकार को मिलने वाला कुल कर(e + f)   = Rs.12,75,000

केस 5. 30 लाख तक बैंक में जमा करने पर:

a. पहले 2.5 लाख पर टैक्स नही लगेगा क्योंकि यह माफ़ है |

b. Rs.2.5 लाख पर 10% का टैक्स = Rs.25,000

c . Rs.5 लाख पर 20% का टैक्स   = Rs.1,00,000

d. Rs.20 लाख पर 30% का टैक्स  = Rs.6,00,000

e. कुल कर की राशि  (b+c+d)   = Rs.7,25,000

f. कुल कर पर 200% की पेनाल्टी= Rs.14,50,000

सरकार को मिलने वाला कुल कर(e + f) = Rs.21,75,000

केस 6. Rs.40 लाख तक बैंक में जमा करने पर:

a. पहले 2.5 लाख पर टैक्स नही लगेगा क्योंकि यह माफ़ है

b. Rs.2.5 लाख पर 10% का टैक्स = Rs.25000

c . Rs.5 लाख पर 20% का टैक्स  = Rs.100000

d. Rs.30 लाख पर 30% का टैक्स  = Rs.9,00,000

e. कुल कर की राशि  (b+c+d)   = Rs.10,25,000

f. कुल कर पर 200% की पेनाल्टी= Rs.20,50,000

सरकार को मिलने वाला कुल कर(e + f) = Rs.30,75,000

 केस 7.  Rs.50 लाख तक बैंक में जमा करने पर:

a. पहले 2.5 लाख पर टैक्स नही लगेगा क्योंकि यह माफ़ है

b. Rs.2.5 लाख पर 10% का टैक्स = Rs.25000

c . Rs.5 लाख पर 20% का टैक्स  = Rs.100000

d. Rs.40 लाख पर 30% का टैक्स  = Rs.12,00,000

e. कुल कर की राशि  (b+c+d)   = Rs.13,25,000

f. कुल कर पर 200% की पेनाल्टी= Rs.26,50,000

सरकार को मिलने वाला कुल कर(e + f) = Rs.39,75,000

केस 8. Rs.100 लाख तक बैंक में जमा करने पर:

a. पहले Rs.2.5 लाख पर टैक्स नही लगेगा क्योंकि यह माफ़ है

b. Rs.2.5 लाख पर 10% का टैक्स = Rs.25000

c . Rs.5 लाख पर 20% का टैक्स  = Rs.100000

d. Rs.90 लाख पर 30% का टैक्स  = Rs.27,00,000

e. कुल कर की राशि  (b+c+d)   = Rs.28,25,000

f. कुल कर पर 200% की पेनाल्टी= Rs.56,50,000

सरकार को मिलने वाला कुल कर (e + f) = Rs.84,75,000

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk