सहर्मियों को भाती है मोगरे और चंदन की खुश्बू
इत्र की अलग अलग खुश्बुओं का अलग असर होता है। जैसे जो लोग ऑफिस में मोगरे या चंदन का भीनी भीनी ख्महक वाला परफ्यूम इस्तेमाल करते हैं। उनके सहकर्मी अक्सर ऐसे लोगों से ज्यादा प्रभावित होते देखे जाते हैं। ये कई बार इत्र इस्तेमाल करने वाले के व्यक्तिव का नहीं उसके परफ्यूम की खुश्बू का सम्मोहन होता है।

मंदिर में वर्जित हैं मादक खुश्बू
संभवत इसीलिए जब आप मंदिर या पूजा पाठ से संबंधित कामों में जाते हैं तो आपको चंदन, कपूर, चंपा या गुलाब की हल्की खुश्बू वाले इत्र इसतेमाल करने की सलाह दी जाती है ताकि आपके और आपके आसपास मौजूद लोगों की भावनायें पवित्र बनी रहें। 

effects of perfumes

पार्टी में चलेगा हलकी खुश्बू वाला इत्र
इसके ठीक उल्ट आप हल्की पर अट्रैक्ट करने वाली किसी भी खुश्बू का प्रयोग पार्टी में कर सकते हैं। ताकि लोग आपकी ओर आकर्षित हों और आप पार्टी की जान बने रहें।

बेडरूम में चलती हैं तेज नशीली खुश्बू
ये इत्र की वश में कर लेनी वाली खुश्बुओं का ही कमाल है कि बेडरूम में तेज सेंट इस्तेमाल किए जाते हैं। ताकि माहौल मादक बन जाये। गुलाब और चमेली जैसे नशीली खुश्बू वाले परफ्यूम आपके पार्टनर को होश से बेगाना करके आपके वश कर देते हैं।

inextlive from Bizarre News Desk

Weird News inextlive from Odd News Desk