टॉप क्लास में

सिक्योरिटी के नाम पर यह कार टॉप क्लास में हैं। यह अपने मेडिफिकेशन की वजह से ज्यादा महंगी है। इसमें अंबानी की सुरक्षा के हिसाब से सिक्योरिटी प्वाइंट डेवलप किए गए हैं। इसके इंजन की क्षमता वी12 6.0 लीटर पेट्रोल की है।

मुकेश अंबानी के पास है भारत की सबसे महंगी कार,सिक्‍योरिटी फीचर्स ने बनाया इसे खास...

विंडो बुलेट प्रूफ

इसकी पॉवर कैपेसिटी 544 बीएचपी और टॉर्क 750 एनएम की है। अंबानी की इस आर्म्ड बीएमडब्लू 760 एलआई की हर एक खिड़की 65 एमएम मोटाई वाली है। इतना ही नहीं ये 150 किलोग्राम वाली विंडो बुलेट प्रूफ बनाई गई हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट 67 लाख लोगों से लेगा हिसाब किताब, यहां पर चेक करें अपना नाम...

टेस्ट की जा चुकी

सबसे खास बात तो यह है कि इस बीएमडब्लू 760 एलआई पर हैंड ग्रेड व आर्मी ग्रेड हथियारों से हुए हमले का भी कोई असर नहीं होगा। उनकी यह कार लैंड माइंस के लिए टेस्ट की जा चुकी है। इसका ईधन टैंक भी सेल्फ सीलिंग केवलर से बनाया गया है।

मुकेश अंबानी के पास है भारत की सबसे महंगी कार,सिक्‍योरिटी फीचर्स ने बनाया इसे खास...

डुबल लेयर टायर

बीएमडब्लू 760 एलआई कार पर किसी केमिकल अटैक का भी असर नहीं पड़ेगा। इसमें अंदर की ओर दी गई ऑक्सीजन का आपातकालीन स्थ्ितियों में भरपूर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें बुलेट प्रूफ कैटेगरी के डुबल लेयर टायर लगे हैं। 2017 में लॉन्च होने वाली ये 10 बाइकें आपको देंगी राइड का अलग ही मजा

रजिस्टर्ड कास्ट

अंबानी ने मुंबई में मोटर व्हीकल्स डिपार्टमेंट पर 1.6 करोड़ रुपये की रिकॉर्डेड रजिस्टर्ड कास्ट दी थी। इतनी रजिस्ट्रेशन फीस देने वाले मुकेश अंबानी पहले भारतीय हैं। बीएमडब्लू 760 एलआई की ऑन रोड कीमत 1.9 करोड़ रुपये है। डिजिटल भुगतान में आ रही प्रॉब्लम, तो यहां कॉल कर मांगे सॉल्यूशन

Business News inextlive from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk