क्या् आप तेजस्वी यादव को जानते हैं। यह एक क्रिकेट प्लेयर हैं पिछले चार सीजन से दिल्लीर डेयर डेविल के मेंबर हैं। इनकी अनबीटन कोर्टशिप को देख कर लगता है कि यह डेयरडेविल की लाइफ टाइम मेंबरशिप ले चुके हैं।

आइए आपको तेजस्वी यादव के शानदार अचीवमेंट के बारे आगे भी बताते हैं। नंबर एक यह बिहार के एक्स चीफ मिनिस्टर लालू यादव (एक्स रेल मिनिस्टर भी) और राबड़ी यादव के बेटे हैं। इन्होंने आज तक सिर्फ एक डोमेस्टिक मैच खेला है जिसमें इनका स्कोर था 19 रन। सुना है तेजस्वी यादव ने 2 वनडे और 4 T20 मैच भी खेले हैं। दिल्ली डेयरडेविल के लाइफ टाइम प्लेरय तेजस्वी  ने अपनी आईपीएल टीम के लिए एक भी मैच नहीं खेला है।

इसके सबके बावजूद इनका एग्रीमेंट डेयरडेविल्स  ने खत्म नहीं किया है हांलाकि यह वही आईपीएल फ्रेंचाइजी है जो अब तक गौतम गंभीर, तिलकरत्नने दिलशान, एबी डिबिलियर्स और डैनियल विटोरी जैसे खिलाड़ियों को बाहर कर चुकी है।

आप जानते हैं कि इसके बावजूद कि तेजस्वी ने एक भी मैच नहीं खेला लास्ट फोर इयर्स से दिल्ली  की टीम उन्हें 30 से 40 लाख तक की प्राइज पर हायर करती रही है। ऐसा क्यों तो इसका एक ही जवाब है जब अपनी कंट्री जुगाड़ पर चल रही है, तो एक प्लेयर अपना करियर उससे नहीं चला सकता है? अरबों करोड़ों के खेल में कुछ लाख का हिसाब कौन रखता है।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk