शाहरुख और आलिया की फिल्म डियर जिंदगी में शाहरुख ने आलिया को एक कहानी सुनाई थी, जो सफलता के लिए मुश्किल या आसान राह चुनने से जुड़ी थी। यह कहानी उन्होंने आलिया के एक सवाल पर सुनाई थी। कहानी कुछ ऐसी थी— किसी भी चढ़ाई को चढ़ने से पहले पूरी जानकारी पूरी तैयारी होना पर्वतारोही के लिए बहुत जरूरी होता है, लेकिन प्यारेलाल ऐसा नहीं करते थे। माउंट क्लाइंबिंग का उन्हें भी बहुत शौक था।

प्यारेलाल की जिंदगी का ख्वाब था मुश्किल से मुश्किल पहाड़ चढ़ना जैसे की माउंट एवेरेस्ट, आखिर एक दिन उन्हें माउंट एवेरेस्ट चढ़ने का मौका मिल ही गया। एक चाईनीज ग्रुप के साथ, प्यारेलाल जी ने तैयारी की और फट से निकल पड़े, लेकिन चढ़ाई का ग्रुप चाईनीज था। चीन के लोग अपनी जुबान में बात करते थे और इन्हें इंग्लिश बोलना नहीं आता था। चढ़ाई शुरू हो गई।

ग्रुप धीरे धीरे पहाड़ पर चढ़ने लगा, लेकिन प्यारेलाल जी पूरे जोश में आगे बढ़ते गए और सबसे आगे निकल गए। पीछे से चाईनीज लोग हाथ हिलाकर बोलने लगे, आगे मत जाओ-आगे मत जाओ, प्यारेलाल जी को लगा कि वो बोल रहे हैं आगे बढ़ जाओ-आगे बढ़ जाओ, अचानक प्यारे लाल जी के सामने एक तेंदुआ आ गया।

प्यारेलाल जी ये देखकर डर गए। वो हाथ हिलाकर चिल्लाने लग गए, बचाओ-बचाओ, चीनी लोगों को लगा की वो अपने आगे निकल जाने की खुशी का इजहार कर रहे हैं। इतने में तेंदुआ प्यारेलाल जी को खा गया।

छोटे प्रयासों से भी मिल सकते हैं बड़े नतीजे, विश्वास नहीं है तो पढ़ें यह प्रेरणादायक कहानी

सफल होने के लिए जरूरी हैं ये 5 मंत्र, इससे आसानी से मिलेगी कामयाबी 

कभी कभी हम मुश्किल रास्ता इसलिए चुनते हैं क्योकि हमें लगता है कि महत्वपूर्ण चीजें पाने के लिए हमें मुश्किल रास्ता अपनाना चाहिए।. लेकिन आसान रास्ता क्यों नहीं चुन सकते, खास कर तब, जब उस मुश्किल का सामना करने के लिए हम तैयार ही नहीं हैं। बेकार में पहाड़ क्यों चढ़ना? शाहरुख, आलिया को यही समझाना चाहते थे कि आपकी सफलता इस बात पर निर्भर नहीं करती कि आपने कितना बड़ा या मुश्किल रास्ता चुना है, यह इस बात पर निर्भर करती है कि आपने जो रास्ता चुना है, उसके लिए आप कितने तैयार हैं?

 

Spiritual News inextlive from Spiritual News Desk