नए सिरे से घटना की जांच में जुटी पुलिस फिर पहुंची जीवन ज्योति हॉस्पिटल

ALLAHABAD: डॉ। एके बंसल हत्या कांड के खुलासे में अब तक नाकाम रही पुलिस एक बार फिर नए सिरे से तफ्तीश में जुट गई है। हर कदम पर मात खा रही पुलिस के लिए कातिलों की गिरफ्तारी किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं है। नए जोश के साथ दोबारा जांच में जुटी कीडगंज पुलिस शनिवार को जीवन ज्योति हॉस्पिटल पहुंची। हॉस्पिटल में अचानक पुलिस को देख वहां काम कर रहे कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।

कई बिन्दुओं पर जुटाई जानकारी

दोपहर के वक्त जीवन ज्योति हॉस्पिटल पहुंची पुलिस सीधे उस कमरे के दरवाजे पर जा खड़ी हुई जिसमें डॉक्टर एके बंसल बैठा करते थे।

कमरे को खुलवाने के बाद उसमें अंदर मौजूद एक-एक चीज की बारीकियों से जांच की।

पुलिस को उम्मीद थी कि घटना के वक्त कातिलों ने कोई एक ऐसा सुराग जरूर छोड़ा होगा जिससे वे पकड़ में आ सकते हैं।

करीब आधे घंटे तक कमरे में जांच चली। इसके बाद हॉस्पिटल के कुछ कर्मचारियों से कई बिन्दुओं पर पूछताछ की।

पूछताछ में पुलिस उन लोगों के नाम का पता लाने की कोशिश की जो घटना के वक्त उनके चेम्बर में थे।

उस वक्त तैनात रहे सुरक्षा कर्मियों के बारे में भी पूछताछ की।

पुलिस यह जानने की कोशिश करती रही कि सुरक्षा पर रहे कर्मचारी उस समय किस जगह पर खड़े थे।

वे अपना स्थान छोड़ कर कहीं और थे तो क्यों?

हॉस्पिटल के खराब सीसीटीवी कैमरों को बनवाने की पहल किसी ने क्यों नहीं की।

हॉस्पिटल में विभीषण की तलाश

हॉस्पिटल के किसी न किसी कर्मचारी के संपर्क में थे कातिल।

उसी कर्मचारी ने ही हॉस्पिटल के खराब सीसीटीवी कैमरे की हत्यारों को दी होगी जानकारी।

हॉस्पिटल की पूरी स्थिति से वाकिफ होने के बाद हत्यारे बेखौफ हो कर किए घटना को अंजाम

पुलिस के रडार पर हैं कई संदिग्ध

बता दें कि इसी वर्ष 12 जनवरी को चेंबर में घुस कर हमलावरों ने डॉ एके बंसल के सीने को गोलियों से छलनी कर दिया था। इसकी जांच के लिए एसटीएफ, एटीएस, क्राइम ब्रांच तक को लगाया गया लेकिन आज तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस उनके प्रापर्टी डीलर, डॉक्टर, व्यवसायी व कॉलेज से जुड़े लोगों व जीवन ज्योति अस्पताल की पूर्व लेडी डॉक्टर सहित उनके करीबी एक पॉलिटेक्निक कॉलेज के मालिक, सीए तथा महिला डॉक्टर के करीबी पूछताछ कर चुका है। फिर भी नतीजा शून्य है।

डॉ एके बंसल के चेंबर को खुलवाकर नए सिरे से चेकिंग की गई है। हॉस्पिटल के कुछ कर्मचारियों से पूछताछ भी हुई है। कुछ संदिग्धों को जल्द ही पूछताछ के लिए उठा जाएगा। कत्ल के कई बिंदुओं पर जांच की गई है।

अशोक कुमार सिंह,

थानाध्यक्ष कीडगंज