ALLAHABAD: मरीज की मौत के बाद परिजनों ने टैगोर टाउन स्थित एक निजी हॉस्पिटल के डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। उनका कहना है कि इनायत पट्टी उतरांव की रहने वाली 38 साल की चंदा बानो को पित्त में पथरी थी। उनके भतीजे जीशान अहमद ने बताया कि हॉस्पिटल में भर्ती कराने के बाद डॉक्टर ने दूरबीन विधि से आपरेशन का खर्च बीस हजार बताया था। सर्जरी सफल नही होने पर डॉक्टर ने ओपेन सर्जरी की बात कही। जीशान का आरोप है कि ओपेन सर्जरी के दौरान किडनी में ब्लेड लगने से मरीज चंदा की हालत सीरियस हो गई। तीन दिन आईसीयू में रखने के बाद डॉक्टर ने हाथ खड़े कर दिए तो मरीज को लखनऊ पीजीआई हास्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां रविवार को उसकी मौत हो गई। जीशान का कहना है कि डॉक्टरों की लापरवाही से मरीज की मौत हुई है। लाश रविवार देर रात इलाहाबाद आ जाएगी। इसके बाद सोमवार को हॉस्पिटल के सामने धरना-प्रदर्शन किया जाएगा। मामले की शिकायत थाने में भी दर्ज कराई जाएगी।