ALLAHABAD: बेस्ट मेडिकल साल्यूशन एवं गैंड संस फाउंडेशन की ओर से शनिवार को एनसीजेडसीसी में प्रथम हेल्थ एंड समिट अवार्ड 2018 का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री केशवप्रसाद मौर्य ने चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर योगदान के लिए डॉ। अशोक अग्रवाल, डॉ। अनुराग अग्रवाल, डॉ। अरविंद गुप्ता, डॉ। भरत अरोरा, डॉ। बीके कश्यप, डॉ। भूपेश द्विवेदी, डॉ। राधारानी घोष, डॉ। एसएम सिंह, डॉ। विपुल टंडन आदि को सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक हर्षव‌र्द्धन बाजपेई, विधायक आरके वर्मा, अवधेश चंद्र गुप्ता, पत्रिका के मैनेजिंग डायरेक्टर गोपाल रस्तोगी, चीफ एडिटर शांति स्वरूप गौड़ आदि उपस्थित रहे।

शिविर में 220 मरीजों की जांच

टैगोर टाउन स्थित ओझा हॉस्पिटल में शनिवार को मूक-बधिर मरीजों के लिए निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 220 मरीजों की जांच कर उन्हें सलाह दी गई। स्पीच इवैल्यूशन व स्पीच आडियोमेट्री से इलाज संबंधित उपदेश व सुनने की मशीन काक्लियर इम्प्लांट की सलाह दी गई। यह आधुनिक मशीन अब मेट्रो सिटीज की जगह ओझा हॉस्पिटल में उपलब्ध हैं। फ्री काक्लियर इम्प्लांट शिविर 29 अप्रैल को आयोजित होगा। यह जानकारी हॉस्पिटल निदेशक डॉ। एलएस ओझा व डॉ। शशांक ओझा ने दी है।