- एक प्राइवेट कंपनी की बीमा पॉलिसी का मामला, बरेली में खुलवाया ठगों ने खाता

फीरोजाबाद : बीमा पॉलिसी के नाम पर फीरोजाबाद में धोखाधड़ी की घटनाएं बढ़ती जा रही है। फीरोजाबाद के एक चिकित्सक पुत्र की बीमा पॉलिसी को मथुरा में सरेंडर कर 85 हजार रुपये की धनराशि निकाल ली गई। उक्त पॉलिसी को बीमा कंपनी के सेल्स मैनेजर ही सही कराने के लिए ले गए थे। चिकित्सक पुत्र की फर्जी आइडी से खाता खोलकर धनराशि को निकाल लिया गया। पॉलिसी धारक ने बीमा कंपनी में शिकायत की तो वहां पर सुनवाई नहीं हुई। इस मामले में चिकित्सक पुत्र ने थाना उत्तर में तहरीर दी है।

मामला डा.सुभाष चंद्र शर्मा के पुत्र श्रीस शर्मा से जुड़ा है। विभव नगर निवासी श्रीस शर्मा ने सन 2006 में एक प्राइवेट बीमा कंपनी के शाखा प्रबंधक के कहने पर अधिकृत ऐजेंट से अगस्त 2006 में 50 हजार रुपये की बीमा पॉलिसी ली। मार्च 2015 में इसका बांड सही कराने के लिए सेल्स मैनेजर विशाल तिवारी सहित एक अन्य व्यक्ति ले गए। श्रीश शर्मा का आरोप है अप्रैल 2014 में इस पॉलिसी को मथुरा दफ्तर में सरेंडर कर दिया। इसके बाद प्रार्थी का फर्जी फोटो लगाकर स्टेट बैंक ऑफ सिविल लाइंस बरेली में फर्जी खाता संख्या 51105992236 खोलकर 85000 रुपये स्थानांतरित करा कर निकाल लिया। श्रीश शर्मा का कहना है कि पॉलिसी पर ईमेल आईडी एवं मोबाइल नंबर भी पड़ा था। उन्होने स्थानीय अधिकारियों पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा है अगर अधिकारियों की मिलीभगत नहं होती तो इस तरह से धन नहीं निकाला जा सकता था। श्री शर्मा का कहना है बीमा एजेंसी के स्थानीय दफ्तर में दो बार सूचित करने के बाद भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला है। शाखा कर्मियों द्वारा धमकियां दी जा रही हैं। थाना उत्तर में शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।