- यूजीसी ने दिए है सभी यूनिवर्सिटीज के लिए निर्देश।

- फोटोग्राफ से होगी पहचान, आधार नंबर भी होगा जरूरी

स्वाति भाटिया

आई स्पेशल

मेरठ। यूजीसी ने सभी यूनिवर्सिटीज और शैक्षणिक संस्थानों को सुरक्षा विशेषताएं मुकम्मल करने के लिए फोटोग्राफ और आधार नंबर आदि का प्रयोग करने का निर्देश दिया है। ताकि डॉक्यूमेंट में किसी तरह की गड़बड़ी न की जा सकें।

ये दिए गए हैं निर्देश

यूजीसी ने यूनिवर्सिटीज को सर्टिफिकेट व मार्कशीट को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए कहा है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी से अटेस्टेड फोटोग्राफ भी लगाने की हिदायत दी है। दरअसल, फर्जी मार्कशीट व मार्कशीट में नम्बरों की अदलाबदली के केस सामने आते रहे हैं। जिनकी शिकायतें यूजीसी तक पहुंची है।

दाखिले का जिक्र भी

स्टूडेंट्स को सर्टिफिकेट में फोटोग्राफ भी देने के लिए कहा है.जिसको यूनिवर्सिटी लेवल पर अटैस्ट कराया जाएगा। इसके साथ ही छात्र का जिस संस्थान में दाखिला है उसके नाम के साथ ही शैक्षणिक प्रारूप (नियमित, अंशकालिक या दूरस्थ) का भी जिक्र होना चाहिए। इस बारे में हाल में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की बैठक में निर्णय किया गया है।

यूजीसी ने ऐसा पारदर्शिता बनाने के लिए कहा है। इसके बारे में चर्चाएं चल रही है। जल्द ही बदलाव होने की उम्मीद है।

प्रो। एनके तनेजा, वीसी, सीसीएसयू