जोकोविच के पास पूडल है जिसका नाम उन्होंने पियरे रखा है। एंडी मरे के पास बॉर्डर टेरियर कुतिया है जिसका नाम उन्होंने मेगी मे रखा है। यूक्रेन की खिलाड़ी केटेरेना बोंदारेंका अपने लुई विटॉ के बैग में चिहुहुआ रखती हैं जिसका नाम उन्होंने प्रिंसेज रखा है। एंडी रॉडेक के पास एक बुल डॉग कुतिया है जिसका नाम उन्होंने मशहूर टेनिस खिलाड़ी के नाम पर बिली जीन रखा है।

विलीजीन और मार्टीना नवरातिलोवा के बारे में भी मशहूर था कि वह अपने कुत्तों के साथ दुनियो के हर कोने में मैच खेलने जाती थीं। डॉग लवर्स के इस क्लब में सेरीना और वीनस विलियम्स भी शामिल हैं।

लेकिन इनमे सबसे मशहूर कुत्ता 1967 के फ़्रेंच ओपेन टेनिस विजेता फ़्रांसुआ दर का है जिसका नाम उन्होंने टॉप स्पिन रखा है और वह उनका रेकेट कोर्ट में लेकर आता है। एंडी मरे की कुतिया मेगी मे की तरफ से तो ब्लॉग भी लिखा जाता है। बकौल उसके, "अगर आप यह समझते हैं कि मैं आपके द्वारा फेंकी गेंद उठा कर लाऊंगी तो आप बहुत बड़ी ग़लतफ़हमी में हैं। हो सकता है कि मैं उसके चिथड़े ही कर डालूँ."

हारे को भी सहारा

विंबलडन अकेली प्रतियोगिता है जहाँ सिर्फ भाग लेने के लिए खिलाड़ी को 14500 पाउंड मिलते हैं चाहे वह पहला राउंड जीते या न जीतेविजेता का पुरस्कार ग्यारह लाख पचास लाख पाउंड है। इस राशि में पिछले वर्ष की तुलना में करीब दस फ़ीसदी की वृद्धि की गई है। जोकोविच अगर विंबलडन के फ़ाइनल में भी पहँच जाते हैं तो उनकी नंबर एक रैंकिंग बरकरार रहेगी.लेकिन अगर वह ऐसा नहीं कर पाते हैं तो रोजर फ़ेडेरर और नडाल दोनों उनसे आगे निकल जाएंगे बशर्ते वह दोनों फ़ाइनल में पहँचें।

खिसकेगा आयोजन !

फ़्रेंच ओपेन टेनिस प्रतियोगिता के पंद्रह दिनों के अंदर ही विंबलडन का आयोजन किया जाता है, खिलाड़ियो की शिकायत है कि क्ले कोर्ट के बाद घास के कोर्ट पर अपने आप को ढ़ालने के लिए उन्हें बहुत कम समय मिल पाता है। इसलिए विंबलडन का प्रशासन इस बात पर विचार कर रहा है कि अगले साल से फ़ेंच और विंबलडन के बीच तीन हफ़्तों का अंतराल रहे।

दूसरी तरफ ऐसे खिलाड़ी भी हैं जिन्होंने बिना घास के कोर्ट पर अभ्यास किए विंबलडन का खिताब जीता है। ब्योर्न बोर्ग ने अपने पाँचों विंबलडन टाइटल बिना घास पर अभ्यास किए हुए जीते हैं। इस सूची में शामिल हैं 1972 के विजेता स्टेन स्मिथ, बोरिस बेकर, आंद्रे अगासी और पिछले चैंम्पियन जोकोविच।

प्रिंस चार्ल्स 42 साल बाद

पिछले 42 साल में यह पहला मौका था जब प्रिंस चार्ल्स विंबलडन के रॉयल बॉक्स में दिखाई दिए। फेडेरर और उनके प्रतिद्वंदी फ़ाबलो फ़ोनिनी ने सिर झुका कर उनका रस्मी अभिवादन किया। चार्ल्स आखिरी बार 1970 में सेंटर कोर्ट आए थे और तब उन्होंने जॉन न्यूकॉम्ब और डेनिस राल्सटन के बीच हुआ मैच देखा था। मैच के दौरान चार्ल्स ने पूर्व व्रिटिश खिलाड़ी टिन हेनमेन से थोड़ी देर बात की। बाद में पूर्व चैंम्पियन स्टीफेन एडबर्ग को भी रॉयल बॉक्स में देखा गया।

International News inextlive from World News Desk