पूरे परिवार को ठहराया है आरोपी 
आकाक्षां शर्मा जो क्रिकेटर युवराज सिंह के छोटे भाई जोरावर सिंह की पूर्व है ने उनके परिवार के सभी सदस्यों यानि युवराज, सास शबनम सिंह और अपने पति जोरावर खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है। सूत्रों के अनुसार युवराज की भाभी आकांक्षा की वकील स्वाति सिंह मलिक ने ये जानकारी देते हुए बताया है कि मामले की सुनवाई इसी महीने 21 अक्टूबर को होगी। स्वाति ने यह भी बताया कि इससे पूर्व युवराज की मां शबनम ने आकांक्षा के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी और उनसे शादी में दिए गए जेवर और अन्य सामान वापस मांगे थे। 

मां की गलती पर युवराज के खिलाफ केस क्यों
इस बारे में पूछने पर कि अगर समस्या मां शबनम के साथ है तो युवराज के खिलाफ केस क्यों वकील ने कहा कि आकांक्षा का मानना है कि घरेलू हिंसा का मतलब सिर्फ शारीरिक हिंसा नहीं है, बल्कि मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न भी इसमें शामिल है। युवराज पर ये ही आरोप है कि जब आकांक्षा के साथ गलत हो रहा था, तब वे चुप रहे थे।

सास करती थीं बुरा व्यवहार
ये भी कहा जा रहा है कि जब आकांक्षा के पति और सास उस पर बच्चे के लिए दबाव बना रहे थे, तब युवराज भी उनका समर्थन कर रहे थे। वहीं शबनम के बारे में उन्होंने बताया, वह हमेशा सब पर हावी रहती हैं और जोरावर और युवराज के हर मामले में दखल देती हैं। वकील स्वाति के अनुसार आकांक्षा पर जब उसके पति और सास बच्चा पैदा करने के दबाव बना रहे थे तब युवराज भी उनका साथ दे रहे थे।  

रियल्टी शो का हिस्सा रही हैं आकांक्षा
शादी के सिर्फ चार महीने बाद ही पति जोरावर से अलग हो जाने के बाद आकांक्षा ने एक मशहूर टीवी रियल्टी शो में भी हिस्सा लिया था। वहां भी उन्होंने युवराज के परिवार पर बुरे व्यवहार का आरोप लगाया था। उन्होने शो में अपने साथ रह रहे प्रतिभागियों के सामने ससुराल में हो रही परेशानियों का जिक्र करते हुए अपने लिए इंसाफ मांगने की लड़ाई लड़ने का इरादा जाहिर किया था।
पूरे परिवार को ठहराया है आरोपी 

आकाक्षां शर्मा जो क्रिकेटर युवराज सिंह के छोटे भाई जोरावर सिंह की पूर्व है ने उनके परिवार के सभी सदस्यों यानि युवराज, सास शबनम सिंह और अपने पति जोरावर खिलाफ घरेलू हिंसा का केस दर्ज कराया है। सूत्रों के अनुसार युवराज की भाभी आकांक्षा की वकील स्वाति सिंह मलिक ने ये जानकारी देते हुए बताया है कि मामले की सुनवाई इसी महीने 21 अक्टूबर को होगी। स्वाति ने यह भी बताया कि इससे पूर्व युवराज की मां शबनम ने आकांक्षा के खिलाफ एक शिकायत दर्ज कराई थी और उनसे शादी में दिए गए जेवर और अन्य सामान वापस मांगे थे। 

खिलाड़ी जिन्होंने बीमारी को दी मात, वापस आकर मैदान में जमाई धाक

मां की गलती पर युवराज के खिलाफ केस क्यों

इस बारे में पूछने पर कि अगर समस्या मां शबनम के साथ है तो युवराज के खिलाफ केस क्यों वकील ने कहा कि आकांक्षा का मानना है कि घरेलू हिंसा का मतलब सिर्फ शारीरिक हिंसा नहीं है, बल्कि मानसिक और आर्थिक उत्पीड़न भी इसमें शामिल है। युवराज पर ये ही आरोप है कि जब आकांक्षा के साथ गलत हो रहा था, तब वे चुप रहे थे।

ब्रेकअप! जब इन खिलाडि़यों की मोहब्बत नहीं चढ़ी परवान

टीम इंडिया से बाहर चल रहे युवराज सिंह की मुश्किलें और बढ़ी,आकांक्षा ने लगाया घरेलू हिंसा का आरोप

सास करती थीं बुरा व्यवहार

ये भी कहा जा रहा है कि जब आकांक्षा के पति और सास उस पर बच्चे के लिए दबाव बना रहे थे, तब युवराज भी उनका समर्थन कर रहे थे। वहीं शबनम के बारे में उन्होंने बताया, वह हमेशा सब पर हावी रहती हैं और जोरावर और युवराज के हर मामले में दखल देती हैं। वकील स्वाति के अनुसार आकांक्षा पर जब उसके पति और सास बच्चा पैदा करने के दबाव बना रहे थे तब युवराज भी उनका साथ दे रहे थे।  

युवराज-रैना को बाहर करने वाला 'यो-यो'?

रियल्टी शो का हिस्सा रही हैं आकांक्षा

शादी के सिर्फ चार महीने बाद ही पति जोरावर से अलग हो जाने के बाद आकांक्षा ने एक मशहूर टीवी रियल्टी शो में भी हिस्सा लिया था। वहां भी उन्होंने युवराज के परिवार पर बुरे व्यवहार का आरोप लगाया था। उन्होने शो में अपने साथ रह रहे प्रतिभागियों के सामने ससुराल में हो रही परेशानियों का जिक्र करते हुए अपने लिए इंसाफ मांगने की लड़ाई लड़ने का इरादा जाहिर किया था।

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

Cricket News inextlive from Cricket News Desk