Ladies coach in LC
ट्यूजडे को जीआरपी ने ट्रेनों के लेडीज कोच से मेल पैसेंजर्स को चेतावनी देकर उतार दिया। वहीं वेडनेसडे को रेलवे ऑफिसर्स ने एलसी और मेमू में चेकिंग कर लेडीज कोच से मेल पैसेंजर्स को उतारा।

Sorry sir गलती हो गई
रेलवे ऑफिसर्स ने जब मेल पैसेंजर्स को लेडीज कोच से उतारा तो हर कोई उनसे यही कह रहा था कि सॉरी सर गलती हो गई। वेडनेसडे को सेंट्रल स्टेशन पर सीआईटी और टीटी हेड ने मेमू और एलसी ट्रेनों के लेडीज कोच से मेल पैसेंजर्स को उतारा ही नहीं बल्कि वार्निंग भी दी। जिन पैसेंजर्स ने ऑफिसर्स से विरोध किया तो उनको रूल्स बता दिए। रूल्स सुनते ही वो कोच से तुरंत उतर गए। इस कैंपेन से कोच में सफर कर रहीं लेडीज पैसेंजर्स काफी खुश दिखी।

Male passengers का था कब्जा
रेलवे ने सभी ट्रेनों में लेडीज के लिए कोच रिजर्व कर रखा है लेकिन हकीकत कुछ और ही है.इन कोच में लेडीज की जगह मेल पैसेंजर्स सफर करते हैं। टूण्डला, बाराबंकी और लखनऊ जाने वाली एलसी और मेमू ट्रेनों का ऐसा ही हाल रहता है.आईनेक्स्ट ने इस इश्यू को उठाया और खबर रंग लाई।

मचा हडक़ंप
रेलवे ऑफिसर्स ने वेडनेसडे को सेंट्रल स्टेशन पर मेमू और एलसी ट्रेनों के लेडीज कोच से मेल पैसेंजर को नीचे उतारा। ऑफिसर्स के ऐसा करने पर वहां हडकंप मच गया। सीआईटी बीएन पारिख, जीतेन्द्र प्रकाश,डीके सरोज,टीटी हेड आनंद गुप्ता,लाल बहादुर,अमरेश ने लेडीज कोच चेक किए।

बहुत खराब लगा
नवाबगंज निवासी अनुराधा फैमिली मेंबर्स के साथ लखनऊ जा रही थीं। जब उनकी फैमिली के मेल मेंबर्स को लेडीज कोच से नीचे उतारा गया तो उन्हें बहुत खराब लगा। कुछ लेडीज ने हंसबैंड के नीचे उतारे जाने पर विरोध भी जताया।