पिछले महीने हुई थी वार्ता
वाशिंगटन (आईएएनएस)।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि उत्तर कोरिया के लिए परमाणु निस्त्रीकरण का 'कोई समय सीमा नहीं है' और इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए जल्दबाजी करने की कोई आवश्यकता नहीं है। बीबीसी ने बुधवार को बताया कि ट्रंप के सुरों में बदलाव आया है, उन्होंने पहले कहा था कि परमाणु निरस्त्रीकरण 'बहुत जल्दी' शुरू होगा। बता दें कि पिछले महीने, ट्रंप और उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन ने सिंगापुर में ऐतिहासिक वार्ता आयोजित की और कोरियाई प्रायद्वीप पर परमाणु निस्त्रीकरण का समझौता किया।

परमाणु निस्त्रीकरण को लेकर बातें चल रही हैं
बता दें कि पिछले हफ्ते, उत्तर कोरिया ने अमेरिका को इस प्रक्रिया के लिए जल्दबाजी करने का आरोप लगाया था और उच्च स्तरीय वार्ता को  परेशान करने वाला बताया था। ट्रंप ने मंगलवार को कहा कि प्योंगयांग के साथ बातचीत ठीक से हो रही है। उन्होंने कहा कि उनके पास कोई समय सीमा नहीं है। उनके पास कोई गति सीमा भी नहीं है। परमाणु निस्त्रीकरण को लेकर बातें चल रही हैं। प्रतिबंध जारी हैं। बंधक भी वापस आ गए हैं। वार्ता के बाद कोई परीक्षण नहीं हुआ है। इस नौ महीने की अवधि में कोई रॉकेट भी नहीं चला है और उन्हें लगता है कि रिश्ते बहुत अच्छे हैं, इसलिए वो देखेंगे कि यह कैसे आगे बढ़ता है।

स्थिति में हुए बदलाव
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की परमाणु निस्त्रीकरण को लेकर की गई टिप्पणियों पर ध्यान दिया जाए तो स्थिति बदलती हुई नजर आ रही है। किम के साथ शिखर सम्मेलन में बैठक से पहले उन्होंने कहा कि परमाणु निस्त्रीकरण 'बिना देरी के' शुरू होना चाहिए। बैठक के बाद, उन्होंने कहा कि प्रक्रिया 'बहुत जल्दी' शुरू होगी। अब वे कह रहे हैं कि परमाणु नष्ट करने में कोई जल्दबाजी करने की आवश्यकता नहीं है।

पुतिन और ट्रंप समिट के दौरान सीरिया समेत कई गंभीर मुद्दों पर करेंगे बातचीत

फिनलैंड की राजधानी हेलिंसकी में पहली बार मिलेंगे ट्रंप और पुतिन, ये होगी तारीख

International News inextlive from World News Desk