वापस लौटे पोंपियो

वाशिंगटन (रायटर्स)। अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को ट्वीटर पर एक आधिकारिक बयान जारी करते हुए कहा है कि उत्तर कोरिया द्वारा हिरासत में लिए गए तीनों अमरीकी बंदी विदेश मंत्री माइक पोंपियो के साथ घर वापस आ रहे हैं। ट्रंप ने कहा, 'मुझे आपको यह सूचित करने में प्रसन्नता हो रही है कि विदेश मंत्री माइक पोंपियो ऐसे तीन अमरीकी के साथ उत्तर कोरिया से वापस लौट रहे हैं, जिनसे हर कोई मिलने की राह देख रहा है। वे सभी अच्छे स्वास्थ्य में दिख रहे हैं।'

बुधवार को ही पहुंचे थे प्योंगयांग

बता दें कि अमरीका के विदेश मंत्री माइक पोंपियो बुधवार को अघोषित दौरे पर उत्तर कोरिया की राजधानी प्योंगयांग पहुंचे थे। रिपोर्ट के मुताबिक उन्होंने उत्तर कोरिया के अधिकारियों के साथ जून में संभावित शिखर वार्ता की रूपरेखा तय की। इसके बाद उत्तर कोरिया द्वारा हिरासत में लिए गए तीन अमरीकी को लेकर वापस लौट गए। बता दें कि पोंपियो से पहले किम ने भी एक दिन पहले चीन का अघोषित दौरा किया था और चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग से वार्ता की थी।

कुछ हफ्ते पहले भी किया था दौरा

गौरतलब है कि बतौर अमरीकी विदेश मंत्री पोंपियो का यह पहला उत्तर कोरिया का दौरा है। उन्होंने कुछ हफ्ते पहले भी यहां का दौरा किया था, लेकिन तब वह सीआइए निदेशक थे। पोंपियो ने 27 अप्रैल को अमेरिका के 70वें विदेश मंत्री के रूप में पदभार संभाला था। किम से मुलाकात को लेकर ट्रंप भी उत्साहित हैं। उन्होंने टेलीविजन संबोधन में कहा, "योजना और संबंध बनाए जा रहे हैं। उम्मीद है कि चीन, दक्षिण कोरिया और जापान की मदद से कोई समझौता हो जाएगा।"

International News inextlive from World News Desk