वाशिंगटन (एएफपी)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टैक्स डिटेल यह बताते हैं कि उन्हें 1985 से 1994 के बीच 1.7 अरब डॉलर (करीब 11,825 करोड़ रुपये) का नुकसान उठाना पड़ा था। मंगलवार को जारी अमेरिकी अखबार 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' की रिपोर्ट के अनुसार, इंटरनल रेवेन्यू सर्विस (आइआरएस) में जमा ट्रंप के टैक्स रिटर्न की प्रतिलिपियों से पता चलता है कि 1985 से 1994 के बीच ट्रंप को अन्य अमेरिकियों की तुलना में सबसे ज्यादा घाटा झेलना पड़ा था। लगातार हो रहे नुकसान के चलते ट्रंप ने इन 10 में से आठ साल तक टैक्स भी नहीं भरा।

विपक्षियों ने की थी टैक्स ब्योरा की मांग

टैक्स रिपोर्ट यह बताते हैं कि 1985 में ट्रंप को उनके मेन बिजनेस जैसे कसीनो, होटल आदि में 4.61 करोड़ डॉलर (करीब 320 करोड़ रुपये) का नुकसान हुआ और यह घाटा अगले 10 साल तक होता रहा। इसी तरह 1994 तक उन्हें कुल 11 हजार 825 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। बता दें कि यह रिपोर्ट ऐसे समय में उजागर हुई है, जब संसद में विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी ट्रंप पर पिछले छह साल के टैक्स रिटर्न की जानकारी सार्वजनिक करने का दबाव बना रही है। हालांकि, वित्त मंत्री स्टीवन म्नुचिन ने विपक्षियों की इस मांग को खारिज कर दिया है।

ऑस्ट्रलिया : पालतू हिरन ने अपने मालिक और मालकिन पर किया हमला, पति की मौत और पत्नी गंभीर रूप से घायल

जूलियन असांज के पिता अपने बेटे को बुलाना चाहते हैं वापस, ऑस्ट्रेलियाई सरकार से लगाई गुहार

टैक्स की जानकारी देना जरुरी नहीं

म्नुचिन ने कहा है कि ट्रंप को टैक्स रिटर्न की जानकारी देना जरुरी नहीं है और इससे संविधान को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं। इससे करदाताओं की निजता पर भी खतरा है। 1970 के बाद से अमेरिका के सभी राष्ट्रपति अपने टैक्स रिटर्न का ब्योरा देते आए हैं लेकिन ऐसा कोई कानून नहीं है जो राष्ट्रपति को इसके लिए बाध्य करता हो। गौरतलब है कि 2019 में ट्रंप 3.1 अरब डॉलर (करीब 21,567 करोड़ रुपये) की संपत्ति के मालिक थे।

International News inextlive from World News Desk