वाशिंगटन (पीटीआई)। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इस हफ्ते अर्जेंटीना में G-20 समिट से अलग हटकर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापानी पीएम शिंजो आबे के साथ त्रिपक्षीय बैठक करेंगे। व्हाइट हाउस ने अपने यान में कहा, ट्रंप और आबे के बीच पहले भी बातचीत हो चुकी है। बता दें कि हर वर्ष होने वाला G-20 समिट इस साल 30 नवंबर और 1 दिसंबर को अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में आयोजित किया गया है। इस मीटिंग में दुनिया की शीर्ष 20 अर्थव्यवस्थाओं के बड़े नेता शामिल होंगे। कहा जा रहा है कि ट्रंप इस समिट के दौरान चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ भी बैठक कर सकते हैं। हालांकि, सभी की नजरें इस बैठक पर टिकी होंगी।

शी के साथ ट्रंप करेंगे डिनर
जी -20 शिखर सम्मेलन से पहले पत्रकारों को संबोधित करते हुए अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने मंगलवार को कहा कि ट्रंप, आबे के साथ मिलेंगे और फिर दोनों नेता संयुक्त रूप से मोदी के साथ बैठक करेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रंप रूसी राष्ट्रपति पुतिन से मिलेंगे और चीनी राष्ट्रपति चिनफिंग के साथ डिनर करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मोदी भी शिखर सम्मेलन में चीनी राष्ट्रपति शी से मिलेंगे। पिछले सात महीनों में शी के साथ यह उनकी चौथी बैठक होगी। मोदी संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो ग्युटेरस, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति मॉरीसिओ मैक्रिया, चिली राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनरा और जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल से भी मुलाकात करेंगे।

करतारपुर/पाक कॉरिडोर : सुषमा बोलीं, समारोह में जाने का मतलब पाक से बातचीत की शुरुआत नहीं

इतिहास में पहली बार महिलाओं ने की वोटिंग, न्यूजीलैंड में 1893 के राष्ट्रीय चुनाव में

International News inextlive from World News Desk