ओबामा की आलोचना
रिपब्लिकन पार्टी ने आईएस के खिलाफ स्पष्ट कार्य योजना पेश नहीं करने पर अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की आलोचना की है। रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के दावेदार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि ओबामा ने यह नहीं कहा कि अमेरिका कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है। हाउस ऑफ रिप्रजेंटेटिव के स्पीकर पॉल रेयान ने भी कहा कि अमेरिकी नागरिकों को कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से सुरक्षित रखना पहली जिम्मेदारी है। इसके लिए राष्ट्रपति को आईएस के खिलाफ व्यापक रणनीति पेश करनी चाहिए।

ओबामा की नीति में कुछ नया नहीं है
सीनेट की सैन्य सेवाओं की कमेटी के अध्यक्ष जॉन मैक्केन ने कहा कि ओबामा ने अपनी रणनीति में कोई बदलाव नहीं किया है। जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी की नैंसी पैलोसी ने ओबामा के संबोधन को दृढ़ और मजबूत बताया। अमेरिकी मुसलमानों के संगठन काउंसिल ऑन अमेरिकन-इस्लामिक रिलेशंस ने मुसलमानों को लेकर भेदभाव खारिज करने के ओबामा के बयान का स्वागत किया।

 

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk