अमेरिका मशहूर रिपब्लिकन नेता ने की बेबाक टिप्पणी

अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन दावेदार डोनॉल्ड ट्रंप ने कहा है कि यदि सद्दाम हुसैन और मुअम्मर गद्दाफी सत्ता में होते तो दुनिया बेहतर जगह होती। अरबपति रीयल इस्टेट कारोबारी ट्रंप ने एक टीवी चैनल के टॉक शो ‘स्टेट ऑफ यूनियन’ में रविवार को कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा और पूर्व विदेश मंत्री हिलेरी क्लिंटन के गिर्द मध्य पूर्व ‘मंडराता’ रहता है। राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव में डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से हिलेरी उनकी प्रतिद्वंद्वी हो सकती हैं।

सद्दाम और गद्दाफी के बिना त्रासदी बन गए हैं दोनों के देश

यह पूछे जाने पर कि क्या सद्दाम और गद्दाफी क्रमश: इराक और लीबिया में सत्ता के शीर्ष पर कायम रहते तो दुनिया बेहतर होती? ट्रंप ने कहा, ‘सौ फीसदी।’ ट्रंप ने कहा कि लोगों के सिर कलम किए जाते हैं। वे लोग डुबोए जा रहे हैं। यह हालत सद्दाम और गद्दाफी के शासन से भी बदतर है। उन्होंने कहा, ‘मेरा मतलब है क्या हुआ उसे देखिए। लीबिया तबाह है। लीबिया एक त्रासदी है। इराक एक त्रासदी है। सीरिया एक त्रासदी है। पूरा मध्य पूर्व हिलेरी क्लिंटन और ओबामा के गिर्द मंडरा रहा है। यह मंडराता रहेगा।’ इराक को आतंकवाद का हावर्ड बताते हुए ट्रंप ने कहा देश आतंकवादियों का प्रशिक्षण स्थल बन चुका है।

inextlive from World News Desk

International News inextlive from World News Desk