आम आदमी पार्टी यानि AAP के चीफ अरविंद केजरीवाल के साथ परसों डिनर करके अरेंज किया गया लाखों का चंदा ट्यूजडे नाइट चोरों ने चुरा लिया. चोरों ने AAP की फॉरमर MLA वंदना कुमारी के घर के तीन दरवाजों के लॉक तोड़कर एंट्री ली और सारे रूम्स का का सामान फैला कर घर की तलाशी ली, उसके बाद अलमारियों का लॉक तोड़ा और 20 लाख रूपये का समान चुरा कर ले गए. इस समान में करीब 12 लाख रुपए के वो चेक भी शामिल थे जो अरविंद के साथ डिनर करने बदले पार्टी को डोनेशन में दिए गए थे.

चोरी की जानकारी मिलने पर पार्टी के अंदर खलबली मच गयी है. वंदना कुमारी शालीमार बाग कांस्टीटयूएंसी से आम आदमी पार्टी की एमएलए रह चुकी हैं. ठीक इलेक्शन के पहले लगे इस झटके से पार्टी मेंबर्स शॉक में हैं. बहरहाल शालीमार बाग के सेक्टर ए में रहने वाली वंदना कुमारी का कहना है कि चोरी रात आठ से 11 के बीच हुई है जब वो पार्टी की मीटिंग में थीं और उनके हसबेंड बेटे को कोचिंग से लेने गए हुए थे, लिहाजा उस दौरान कोई फेमिली मेंबर घर पर मौजूद नहीं था. ट्यूज डे को हुए इस इंसीडेट में करीब 15 लाख के चेक और कुछ ज्वेलरी चोरी हुई है. इससे कुछ दिन पहले ही वंदना कुमारी की कार के साथ भी छेड़छाड़ की गयी थी जब कार के शीशों के रबर उतारकर फेंक दिए गए थे.

इस बीच लेट नाइट सीनियर पुलिस अफसर और लोकल पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई थी और पूरे केस को सीरियसली हैंडल करने के लिए क्राइम टीम को भी बुला लिया गया. केस फाइल हो चुका है और इंवेस्टिगेशन स्टार्ट हो गया है. वंदना के अकॉर्डिंग चोरी हुए रुपए में से 4 लाख रुपए कैश और बाकी चेक मंडे नाइट अरविंद केजरीवाल के साथ डिनर के जरिए पार्टी फंड के लिए जुटाए गए थे. जबकि एक लाख रुपए उनके पर्सनल थे. इसके साथ ही लाखों के गहने और पेपर्स जैसे पासपोर्ट वगैरह भी मिसिंग हैं. वंदना ने इस चोरी पर पॉलिटिकल कांस्परेसी होने का डाउट जाहिर किया है. दूसरी साइड में उनके हसबेंड की सज्जन कुमार ने इसे एक सीनियर एसपी रैंक के पुलिस ऑफीसर का काम बताया है.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk