ट्विटर से किया अनुरोध जन्मदिन ना मनाएं

पीएम नरेंद्र मोदी ने ट्विटर के जरिए दुनियाभर में मौजूद उनके चाहने वालों से अनुरोध किया है कि वे इस बार उनका जन्मदिन ना मनाएं. गौरतलब है कि पीएम मोदी ने जम्मू कश्मीर में चल रहे राहत कार्यों का ब्योरा खुद रख रहे हैं. इसके साथ ही सेंट्रल गंवर्नमेंट के कुछ विशिष्ट अधिकारियों को जम्मू-कश्मीर में राहत कार्यों का जायजा लेने के लिए भी भेजा है.

हिंदी में किया ट्वीट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह ट्वीट हिंदी भाषा में किया. उन्होनें कहा कि "मैं हर किसी से अनुरोध करता हुं कि मेरा जन्मदिन ना मनाएं. हमें एकजुट होकर जम्मू एवं कश्मीर के भाइयों एवं बहनों की यथासंभव हर तरह से मदद करनी चाहिए." इसके साथ ही मोदी ने कहा कि उन्हें जानकारी मिली है कि उनके कुछ मित्र और शुभचिंतक अलग-अलग तरीकों से मेरा जन्मदिन मनाने की कोशिश कर रहे हैं.

चीनी राष्ट्रपति का होगा स्वागत

इसके साथ ही मोदी ने कहा कि इसी हफ्ते की 17 सितंबर को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग गुजरात से अपनी भारत यात्रा शुरू करेंगे. इसलिए गुजरात में उनके स्वागत में कई समारोह आयोजित किए जाएंगे. हालांकि इन समारोहों का मोदी के जन्मदिन से कोई संबंध नही होगा.

Hindi News from India News Desk

National News inextlive from India News Desk