-सिर्फ दो बैंकों में जमा होंगे प्राइवेट फॉर्म

BAREILLY : पिछले साल की तरह इस बार भी प्राइवेट परीक्षा फॉर्म फीस जमा करने में छात्रों के पसीने छूटेंगे। आरयू प्रशासन अभ्यर्थियों को चार बैंकों की जगह महज दो बैंकों में ही फीस जमा करने का विकल्प दे सकेगा। उम्मीद थी कि थर्सडे को अन्य दोनों बैंक फीस जमा करने की सुविधा चालू कर देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वहीं ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प भी खत्म हो गया।

चार बैंको से होना था करार

आरयू ने इस बार चार बैंकों के माध्यम से फीस जमा कराने की तैयारी की थी। इसके लिए इलाहाबाद बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, यूनियन बैंक और भारतीय स्टेट बैंक से करार होना था। इसमें केवल इलाहाबाद बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ही चालान शुरू कर सकी। यूनियन बैंक और एसबीआई के साथ आरयू प्रशासन का कोआर्डिनेशन न होने से इनका चालान नहीं शुरू हो सका। हालांकि वेडनसडे शाम तक इसको चालू कराने की जद्दोजहद जारी रही। उम्मीद जताई जा रही थी कि थर्सडे को समस्या का हल निकल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। वहीं हाईटेक हो रही फॉर्म भरने की प्रक्रिया भी पटरी पर लौट नहीं पाई। गुरुवार को भी केवल चालान के जरिए ही फीस का पेमेंट करने का विकल्प खुला। ऐसे अभ्यर्थियों को झटका लगा है जो चालान की जगह ऑनलाइन पेमेंट का विकल्प चुनना चाहते थे। अब उनको घंटों लाइन में लगकर ही फीस जमा करनी होगी।