चांस मिस मत करिएगा

अगर आप इन्वॉयरमेंट और फिटनेस को लेकर अवेयर हैं तो यह चांस बिल्कुल भी मिस मत करिएगा। बाइकाथन सीजन फाइव की साइकिल रैली देखकर आपको अंदाजा लग जाएगा यह शहर इन दोनों चीजों को लेकर कितना एलर्ट है। इस इवेंट में अब तक हुए हजारों रजिस्ट्रेशन ने भी इस ओर इशारा कर दिया है। संडे मॉर्निंग जब मदन मोहन मालवीय स्टेडियम से इस रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा तो उसके बाद शहर की सड़कों पर साइकिलों का हुजूम उमड़ेगा, वह वाकई मेमोरेबल मोमेंट्स होंगे। इसमें हर उम्र के लोग पूरे जोशो-जुनून के साथ पार्टिसिपेट करेंगे।

हजारों साइकिलें होंगी सड़कों पर

संडे मॉर्निंग सुबह आठ बजे मदन मोहन मालवीय स्टेडियम के गेट से चीफ गेस्ट आईजी इलाहाबाद जोन एलवी एंटनी देव कुमार हरी झंडी दिखाकर साइकिल रैली को रवाना करेंगे। इस दौरान शहर की सड़कों पर हजारों साइकिलों का हुजूम उमड़ेगा। एक ही तरह की टीशर्ट और कैप में पार्टिसिपेंट्स फन और फिटनेस का मैसेज देंगे। यह रैली स्टेडियम से चलकर, लोक सेवा आयोग चौराहा, म्योहाल चौराहा, एमएनएनआईटी तिराहा, लल्ला चुंगी, आनंद भवन, बालसन चौराहा, इंडियन प्रेस, हिंदू हॉस्टल होते हुए वापस स्टेडियम गेट पर समाप्त होगी। इस दौरान लोग कुल दस किमी की दूरी तय करेंगे।

रेस नहीं लगानी है

इस रैली के पार्टिसिपेंट्स को किसी भी हाल में तय रूट पर रेस नहीं लगानी है। उन्हें केवल तय दूरी हर हाल में पूरी करनी होगी। अनुशासन बनाए रखने और हालात पर नजर रखने के लिए आई नेक्स्ट की ओर से रैली की वीडियोग्राफी भी करवाई जाएगी। रैली समाप्त होने के बाद स्टेडियम में प्राइज सेरेमनी ऑर्गनाइज की जाएगी। जहां चीफ गेस्ट डीएम राजशेखर, एसएसपी उमेश श्रीवास्तव सहित डीआईओएस महेंद्र कुमार सिंह मौजूद रहेंगे। इस दौरान श्री गुरु तेगबहादुर खालसा गल्र्स इंटर कॉलेज, दिव्या आभा गल्र्स इंटर कॉलेज और कन्या गल्र्स इंटर कॉलेज सहित एमएलएन मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस सेकंड ईयर स्टूडेंट श्रीश श्रीवास्तव और श्वेता राय कल्चरल परफॉर्मेंस देंगे।

दिनभर बंटी किट

इवेंट के एक दिन पहले पीडी टंडन रोड स्थित दैनिक जागरण ऑफिस में दिनभर पार्टिसिपेंट्स रेला लगा रहा। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया तो हजारों ने मौके पर पहुंचकर अपनी किट कलेक्ट की। बता दें कि सैटरडे को रजिस्ट्रेशन का आखिरी दिन था और संडे को इवेंट ऑर्गनाइज होना है। इसकी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। बस आपको मॉर्निंग में अपनी साइकिल के साथ मॉर्निंग में सात बजे मदन मोहन मालवीय स्टेडियम पहुंचना है। सभी को अपनी किट पहनकर ही आना होगा।

ड्रॉ के जरिए चुने जाएंगे विनर

रैली में विनर्स का सेलेक्शन रेस के जरिए नहीं बल्कि लकी ड्रा के जरिए किया जाएगा। इसमें चुने जाने वाले सौभाग्यशाली विनर्स को अट्रेक्टिव गिफ्ट देकर प्रोग्राम के दौरान सम्मानित किया जाएगा। अगर आपने रजिस्ट्रेशन कराया है तो आप इस रैली में जरूर पार्टिसिपेट करें। क्योंकि, इसका हिस्सा बनकर आप सोसायटी को फिटनेस, सेफ इन्वॉयरमेंट सहित कई जरूरी मैसेज दे सकते हैं। इसलिए डोंट मिस इट, तैयार कर लीजिए अपनी साइकिल और मॉर्निंग में हिस्सा बनिए बाइकाथन सीजन फाइव का।