जिन स्टूडेंट्स ने इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट यानी आईआईटी 2018 के लिए रेजिस्ट्रेशन करा लिया है, वे इस टेस्ट की प्रिपरेशन कर रहे होंगे। अब टेस्ट में ज्यादा का दिन का समय नहीं बचा है। जहां ओपेन सेंटर्स में यह टेस्ट 19 अगस्त को होना है, वहीं स्कूल्स में यह टेस्ट 29 अगस्त को कंडक्ट कराया जाएगा। हालांकि जो स्टूडेंट्स अब तक अपना रेजिस्ट्रेशन नहीं करवा पाए हैं, उन्हें निराश होने की जरूरत नहीं है। उनके लिए अभी भी कुछ दिन बचे हैं। वो 17 अगस्त तक अपना रेजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

इंडियन इंटेलीजेंस टेस्‍ट सीजन 6 : रजिस्टर करने के लिए बचे हैं आखिरी 3 दिन

रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका
अगर आप किसी भी बोर्ड से क्लास 5 से 12 तक के स्टूडेंट हैं और अब तक आईआईटी के लिए रेजिस्ट्रेशन नहीं करा पाए हैं, तो आपको रेजिस्टर करने का आखिरी मौका मिल रहा है। अब आपके पास 3 दिनों का समय है। इस दौरान आप अपने स्कूल या रीटेल आउटलेट्स या फिर ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आईआईटी का रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इसकी रजिस्ट्रेशन फीस मात्र 150 रुपए है।

इंडियन इंटेलीजेंस टेस्‍ट सीजन 6 : रजिस्टर करने के लिए बचे हैं आखिरी 3 दिन

मिलेगी प्रॉपर करियर काउंसिलिंग
मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट में अपियर होने से स्टूडेंट्स को तमाम तरह के बेनिफिट्स मिलते हैं, जिसमें अपना एरिया ऑफ इंटरेस्ट व इंटेलिजेंस जानने से लेकर अप्रोपिएट सब्जेक्ट्स और वीक व स्ट्रॉन्ग प्वॉइंट्स जानना शामिल है। इंडियन इंटेलिजेंस टेस्ट ऐसा ही एक मल्टीपल इंटेलिजेंस टेस्ट है। स्टूडेंट्स को इस टेस्ट में अपियर होकर अपने लिए सही करियर चुनने में मदद मिलती है।

इंपॉर्टेंट डेट्स -

परीक्षा की तिथि: 19 अगस्त, 2018 (इंडिविजुअल रेजिस्ट्रेशन)

परीक्षा की तिथि: 29 अगस्त, 2018 (स्कूल के माध्यम से रेजिस्ट्रेशन)

रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि: 16 अगस्त, 2018

National News inextlive from India News Desk